मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रशासकीय और वित्तीय अधिकारों के दुरूपयोग के मामले में सख्त कदम उठाते हुए उत्तराखण्ड आयुर्वेद विश्वविद्यालय (UAU) से संबंधित मामले की सतर्कता विभाग से खुली जांच कराने के निर्देश दिए है. मुख्यमंत्री ने इस मामले में पत्रावली पर भी अनुमोदन दिया है.
उत्तराखण्ड आयुर्वेद विश्वविद्यालय में विगत वर्षों में 13.10 करोड़ के भुगतान में प्रशासकीय और वित्तीय अधिकारों के दुरूपयोग का मामला सामने आया था. शासन ने इस प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए जांच कराने का प्रस्ताव भेजा था. उस प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की ओर से अनुमोदन प्रदान कर सतर्कता विभाग से खुली जांच कराने के निर्देश दिए गए हैं.
इसे भी पढ़ें : मीडिया से बेहतर समन्वय बनाएं और पत्रकारों की समस्याओं का त्वरित समाधान करें- महानिदेशक सूचना
बता दें कि धामी सरकार भ्रष्टाचार, वित्तीय दुरुपयोग जैसे अनियमितताओं के मामले को लेकर सख्त है. ऐसे मामलों के खिलाफ सरकार लगातार सख्त से सख्त कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में सीएम धामी ने अब उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय में हुए वित्तीय अनियमितता के मामले को लेकर खुली जांच का निर्देश दे दिया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें

