देहरादून स्थित हिमालयन सांस्कृतिक केंद्र में ‘मेरी माटी मेरा देश’ कार्यक्रम के अंतर्गत राज्य स्तरीय ‘अमृत कलश यात्रा’ कार्यक्रम आयोजित की गई. इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कार्यक्रम को संबोधित किया. बता दें कि “मेरी माटी-मेरा देश” अभियान के तहत प्रदेश के विभिन्न जिलों और प्रखंडों के अलग-अलग गांव से संग्रहित मिट्टी से युक्त अमृत कलश को मुख्यमंत्री धामी ने केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुरुप सीआरपीएफ की टीम को सौंपा.

यह भी पढ़ें: वाराणसी में पेट्रोल छिड़ककर महिला ने खुद पर लगाई आग, हालत गंभीर

इसके बाद यह युगल टीम संग्रहित अमृत कलश को सम्मान सहित कार्यक्रम के अनुरूप आगे ले जाएगी. जहां से आगामी दिवस को समस्त राज्य से संग्रहित अमृत कलश दिल्ली की यात्रा के लिए प्रस्थान करेगी.