उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज बुधवार को अहमदाबाद में आयोजित होने वाले रोड शो में शिरकत करेंगे। मुख्यमंत्री उद्योग समूह के साथ बैठक कर आगामी 8-9 दिसंबर में होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट हेतु निवेशकों को आमंत्रित भी करेंगे। अहमदाबाद रोड शो के दौरान हेल्थ, वेलनेस, फार्मा, मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर से जुड़े विभिन्न उद्योग समूहों के साथ इन्वेस्टमेंट एमओयू साइन किए जाएंगे।
बीते दो माह में उत्तराखंड सरकार की तरफ से विदेश में 4 इंटरनेशनल रोड शो और देश में 3 रोड शो आयोजित कराए जा चुके हैं। इसके तहत विदेशों में लंदन, बर्मिंघम, दुबई, अबु धाबी एवं भारत में दिल्ली, चेन्नई, बेंगलुरु में रोड शो हो चुके हैं। इसके बाद आज अहमदाबाद और 6 नवम्बर को मुंबई में रोड शो आयोजित किया जाएगा। अब तक संयुक्त अरब अमीरात, ब्रिटेन, दिल्ली, चेन्नई, बेंगलुरु में कुल मिलाकर 69300 करोड़ के इन्वेस्टमेंट एमओयू साइन किए जा चुके हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा है कि राज्य सरकार इकोलॉजी और इकोनॉमी के संतुलन को ध्यान में रखते हुए निवेश के प्रस्ताव को स्वीकृत कर रही है। प्रदेश सरकार का स्पष्ट मत है कि जहां एक ओर राज्य की अर्थव्यवस्था सुदृढ़ हो वहीं दूसरी ओर जैव विविधता एवं पर्यावरणीय संतुलन भी बना रहे। अब तक ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट हेतु आयोजित रोड शो के दौरान कुल 69 हज़ार करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्ताव मंज़ूर हो चुके हैं। बीते 28 अक्टूबर को बेंगलुरु रोड शो में 4600 करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव साइन किए गए। इससे पूर्व चेन्नई रोड शो में 10150 करोड़ के इन्वेस्टमेंट एमओयू साइन किए गए। जिसमें प्रमुख रुप से हेल्थकेयर, फार्मा, एनर्जी सेक्टर से जुड़े विभिन्न उद्योग शामिल हैं।
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक