शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 31 मई के कार्यक्रम को भव्य बनाने में जुटी हुई है। इसी क्रम में सीएम डॉ मोहन यादव और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने पीएम मोदी के आगमन की तैयारियों का जायजा लिया। दोनों नेताओं ने जंबूरी मैदान का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों को उत्तम प्रबंध के लिए दिशा-निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो सांसद वीडी शर्मा बुधवार को जंबूरी मैदान पहुंचे। जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भोपाल आगमन की तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान सीएम ने कहा कि इस ऐतिहासिक स्थल पर नया रिकॉर्ड बनाया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आ रहे हैं। अंग्रेजी तिथि के अनुसार देवी अहिल्याबाई की जन्म तिथि है। हमारे भारत सरकार मध्य प्रदेश सरकार मिलकर अहिल्या उत्सव का कैलेंडर जारी किया है।

ये भी पढ़ें: राजवाड़ा में मोहन कैबिनेट की बैठक: एक्सीडेंट में घायल को अस्पताल पहुंचाने पर मिलेंगे 25000, मेट्रोपॉलिटन प्राधिकरण को मंजूरी, PM मोदी भोपाल-इंदौर मेट्रो, दतिया-सतना एयरपोर्ट का करेंगे लोकार्पण

उन्होंने बताया कि हम सब ने भी निर्णय किया है कि देवी अहिल्या के सुशासन के साथ नारी सशक्तिकरण के लिए है। नारियों के स्वावलंबन और उनके जीवन में बेहतर आ सके रोजगार आ सके। आमदनी बढ़ घर में आर्थिक रूप से उनका सम्मान बड़े स्वयं सहायता समूह को भी बढ़ावा मिले। बहन बेटियां लखपति बने, 300 से अधिक समूहों के साथ बुलाया गया है। उधमाशीलता में अलग-अलग तरीके से बहन बेटियां आगे बढ़े, उनके अपने कामों का भी प्रशिक्षण हो।

बहन-बेटियों को लेकर सरकार संवेदनशील

सीएम डॉ मोहन ने कहा कि एक बड़ी संख्या में आयोजन होगा। 2 लाख से अधिक महिलाएं जंबूरी मैदान में आएंगी। महिला गरीब युवा के साथ जो बातचीत की है उस पर भी ध्यान दिया जाएगा। सरकार बहन बेटियों को लेकर संवेदनशील है। सरकार ने अपने कामों के बलबूते पर यह विश्वास बनाया है कि नर और नारी में सनातन पद्धति को आगे रखा है, अंतर महसूस किया है इसी प्रकार का कार्यक्रम रखा गया है।

ये भी पढ़ें: Amrit Bharat Station Yojana: देश के 103 अमृत भारत स्टेशन बनकर तैयार, PM Modi कल करेंगे उद्घाटन, मध्य प्रदेश के ये 6 रेलवे स्टेशन भी शामिल

CM बोले- हर स्तर पर काम कर रही सरकार

उन्होंने बताया कि हमने भोपाल में एक बड़ा आयोजन किया था। ग्लोबल इन्वेस्टर समिति इसमें भी बड़ी संख्या में लोग आए हैं। आज के दिन होने वाले कार्यक्रम की तैयारी को लेकर समीक्षा की है। अधिकारियों के साथ बैठक की है। यहां पर बड़ा आयोजन होगा। सरकार बहुत सारे स्तर पर काम कर रही है। हर क्षेत्र में बहनों के लिए रोजगार का अवसर मिल सके, इसके लिए काम कर रहे है, उनकी आर्थिक स्थिति बेहतर करने के लिए सरकार काम कर रही है।

पीएम मोदी 31 मई को आएंगे भोपाल

आपको बता दें कि देवी अहिल्या की 300वीं जयंती समारोह के अंतर्गत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 मई को भोपाल आएंगे। वे दो लाख से अधिक महिलाओं को संबोधित करेंगे। इस दौरान महिला सशक्तिकरण से जुड़ी कई योजनाओं का ऐलान और कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

ये भी पढ़ें: सीएम डॉ मोहन यादव का जबरा फैन: युवक ने हाथ पर बनवाया टैटू, कहा- मरते दम तक…

इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस दौरे पर भोपाल-इंदौर मेट्रो परियोजना का भी लोकार्पण करेंगे। साथ ही दतिया और सतना एयरपोर्ट का वर्चुअल उद्घाटन भी करेंगे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H