उमेश यादव, सागर। मध्य प्रदेश के सागर जिले में बुधवार सुबह भीषण सड़क हादसा हुआ। जिसमें चार जवानों की मौत हो गई। जबकि एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया। सीएम डॉ मोहन यादव ने इस हादसे पर दुख जताया हैं। उन्होंने श्रद्धांजलि देते हुए शोकाकुल परिजनों को संवेदनाएं दी हैं।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स (X) पर पोस्ट कर लिखा- आज सागर जिले में सुबह नक्सल विरोधी अभियान से ड्यूटी कर लौट रहे 4 पुलिसकर्मियों का एक भीषण सड़क दुर्घटना में निधन होने का समाचार हृदयविदारक है। हादसे में दिवंगत पुलिसकर्मियों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें और घायल पुलिसकर्मी शीघ्र स्वस्थ हो।
ये भी पढ़ें: MP में बड़ा हादसा: भीषण सड़क हादसे में मुरैना बम स्क्वॉड के 4 जवानों की मौत, एक की हालत गंभीर
सागर में हुआ था हादसा
आपको बता दें कि मुरैना बम डिस्पोजल एवं डॉग स्क्वॉड की टीम ड्यूटी कर लौट रही थी। इस दौरान सागर जिले के बांदरी और मालथौन के बीच नेशनल हाइवे 44 पर हादसे का शिकार हो गई। पुलिस का वाहन एक कंटेनर से टकरा गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि पुलिस गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। इस भीषण दुर्घटना में चार जवानों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
ये भी पढ़ें: फर्जी दस्तावेज से Passport बनाकर 2 बांग्लादेशी हुए फरार: सत्यापन में हुई बड़ी चूक, सवालों के घेरे में पासपोर्ट विभाग-राजधानी पुलिस
डॉग सुरक्षित, जांच जारी
घटना के दौरान वाहन में मौजूद स्क्वॉड का डॉग पूरी तरह से सुरक्षित बताया गया है। दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है, हालांकि शुरुआती अनुमान है कि तेज रफ्तार या चालक के नियंत्रण खो देने के कारण पुलिस वाहन अनियंत्रित होकर कंटेनर से टकराया है। स्थानीय पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और कंटेनर के चालक की तलाश जारी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें



