भोपाल। मध्य प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव ने अपने जन्मदिन पर उज्जैन और आगर मालवा को बड़ा तोहफा दिया हैं। मुख्यमंत्री ने उज्जैन में 27 औद्योगिक इकाइयों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया। साथ ही 73 औद्योगिक इकाइयों को 441 करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता भी वितरित की। वहीं आगर मालवा को भी करोड़ों के विकास कार्यों की सौगात दी है।
मंगलवार को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आगर मालवा और उज्जैन जिले के दौरे पर रहे। सीएम ने अपने जन्मदिन पर दोनों जिलों को करोड़ों के विकास कार्यों की सौगात दी। उन्होंने आगर-मालवा में गौ-अभयारण्य सालरिया का अवलोकन कर 58.93 करोड़ से अधिक की लागत के 23 विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। इसके बाद यहां से उज्जैन के लिए रवाना हुए।
ये भी पढ़ें: CM Dr. Mohan Yadav Birthday: जन्मदिन पर उज्जैन में सीएम डॉ मोहन का अभूतपूर्व स्वागत, 100 KG के वृहद पुष्पहार से किया अभिनंदन
सीएम डॉ मोहन ने उज्जैन में आयोजित कार्यक्रम में उज्जैन संभाग की 27 औद्योगिक इकाइयों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया। इनके माध्यम से 1127 करोड़ से अधिक का निवेश आएगा और 4796 युवाओं को रोजगार प्राप्त होगा। इस अवसर पर 28.1 करोड़ की लागत से निर्मित कॉमन एफ्लुएंट ट्रीटमेंट प्लांट का लोकार्पण भी किया। साथ ही 73 इकाइयों को 441 करोड़ की वित्तीय सहायता वितरित की।
ये भी पढ़ें: Ujjain News: CM डॉ मोहन ने सेवाधाम में केक काटकर मनाया बर्थडे, बच्चों को उपहार में दी कपड़े और मिठाई
आपको बता दें कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में प्राप्त निवेश प्रस्ताव अब धरातल पर उतरकर मध्यप्रदेश की आर्थिक गति को बल प्रदान कर रहे हैं। हर हाथ को काम मिले, हर सपने को उड़ान मिले, प्रदेश आत्मनिर्भरता की ओर तेजी से अग्रसर हो, इसके लिए प्रदेश की डॉ मोहन यादव की सरकार लगातार प्रयत्नशील है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें