MP Morning News: शब्बीर अहमद, भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज इंदौर दौरे पर रहेंगे। वे सुबह 11:55 बजे उज्जैन से इंदौर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। 12:20 बजे ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर जाएंगे। जहां 50 इलेक्ट्रिक एसी बसों का शुभारंभ करेंगे। इंदौर में स्वच्छता से ही सेवा अभियान के अंतर्गत ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में सफाई मित्रों के कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री सफाई मित्रों का सम्मान करेंगे और उनके साथ स्नेह भोज भी करेंगे।

सीएम डॉ मोहन दोपहर 1:25 बजे इम्पीरियल हॉल पहुंचेंगे। 3:20 देवी अहिल्या विश्वविद्यालय जाएंगे। इसके बाद 4.45 इंदौर एयरपोर्ट से भोपाल के लिए रवाना होंगे। शाम 5:30 बजे मुख्यमंत्री भोपाल पहुंचेंगे। जहां रात 8.30 बजे गुलमोहर में गणेश चतुर्थी कार्यक्रम में शामिल होंगे। वहीं 09:05-09:20 रात्रि – निवास आगमन होगा।

इंदौर में कांग्रेस का प्रदर्शन

इंदौर में ‘वोट चोरी-गद्दी छोड़’ अभियान के तहत कांग्रेस विरोध प्रदर्शन करेगी।। भारतीय जनता पार्टी के गढ़ और पीसीसी चीफ के गृह जिले में कांग्रेस अपना दम दिखाएगी।

ग्वालियर में डेंगू का असर बढ़ा

ग्वालियर में डेंगू का असर बढ़ गया है। छह साल के बच्चे समेत चा लोग डेंगू पॉजिटिव पाए गए है। 42 सैम्पल की जांच में इसकी पुष्टि हुई है। आपको बता दें कि एक अगस्त से अब तक डेंगू के 51 मरीज मिल चुके हैं।

भोपाल में यहां बिजली रहेगी बंद

भोपाल के 40 इलाकों में बिजली गुल रहेगी। मेंटनेंस के चलते सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक ट्रांसपोर्ट नगर, अनंतपुर कोकता, लक्ष्मी टॉकीज रोड, नेहरू रोड, बेलदारपुरा, सेफिया कॉलेज रोड, अलीगंज, जुमेराती एवं आसपास और सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक हमीदिया रोड, इब्राहिमगंज, सज्जाद कॉलोनी, बाल विहार, दवा बाजार, नादरा बस स्टैंड, चेतन मार्केट, मलिक मार्केट, बरखेड़ी एवं आसपास के इलाके में बिजली नहीं आएगी।

वहीं सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक शक्तिनगर ए, बी-सी सेक्टर, पंचवटी, दशहरा मैदान सेक्टर-2, कंचन नगर, इंडस प्रज्ञा, विद्या सागर, सिद्धांता पैलेस, आधारशिला ईस्ट ब्लॉक, सुभालय, अनुश्री कॉलोनी एवं आसपास के इलाके और सुबह 11 से शाम 4 बजे तक शिर्डीपुरम, गणपति एन्क्लेव, सिग्नेचर क्राउन, भूमिका रेजीडेंसी, फाइन एन्क्लेव, सागर कुंज, बीमाकुंज, बंजारी ए सेक्टर, क्वॉलिटी होम्स एवं आसपास के इलाके में बिजली सप्लाई प्रभावित रहेगी।

गांधी शिल्प बाजार और गणेश छात्र चित्रों की प्रदर्शनी

भोपाल के गौहर महल में गांधी शिल्प बाजार आयोजित किया जा रहा है। 9 सितंबर तक चलने वाले इस बाजार में आप रात 10 बजे तक खरीददारी कर सकते हैं। इधर, गणेश छात्र चित्रों की प्रदर्शनी लगेगी। जीपी बिड़ला संग्रहालय में यह प्रदर्शनी सुबह 10 से शाम 5 बजे तक लगेगी।

विघ्नहर्ता की विदाई

भोपाल में बुधवार से भगवान गणेश की प्रतिमाओं का विसर्जन शुरू हो गया। प्रेमपुरा घाट से लेकर खटलापुरा, रानी कमलापति, शाहपुरा, संत हिरदाराम नगर, मालीखेड़ी और हथाईखेड़ा में विसर्जन हुए। पहले दिन सबसे ज्यादा खटलापुरा घाट पर करीब 200 प्रतिमाओं का विसर्जन हुआ।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H