शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव सिंगल क्लिक के जरिए संबल योजना की राशि जारी करेंगे। संबल योजना के 23 हजार 162 प्रकरणों में श्रमिक परिवारों को 505 करोड़ की राशि बांटेंगे। दुघर्टना में मृत्यु पर 4 लाख, सामान्य मृत्यु पर 2 लाख, स्थायी अपंगता पर 2 लाख, आंशिक स्थायी अपंगता पर 1 लाख, अंत्येष्टि सहायता के रूप में 5 हजार रुपए प्रदान किए जाएंगे। महिला श्रमिकों को प्रसूति सहायता के रूप में 16 हजार दिए जाएंगे।

सीएम के आज के कार्यक्रम

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज सुबह 10:30 बजे राजभवन में एक दिवसीय कार्यशाला “कर्म योगी बने” कार्यक्रम में शामिल होंगे। दोपहर 12:00 बजे बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय में अभिनंदन समारोह में शामिल होंगे। दोपहर 2:30 बजे मंत्रालय से संबल योजना की राशि ट्रांसफर करेंगे। दोपहर 3:00 बजे लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती के आयोजन के लिए गठित समारोह समिति की बैठक में शिरकत करेंगे। शाम 4:00 बजे समाधान ऑन लाइन – वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल होंगे। शाम 5:15 बजे वाणिज्य कर विभाग के संबंध में बैठक लेंगे। इसके बाद शाम 7:30 दिल्ली में स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे।

आज आएगा 5वीं-8वीं का रिजल्ट

मध्य प्रदेश में आज 5वीं-8वीं का रिजल्ट जारी किया जाएगा। दोपहर एक बजे के बाद राज्य शिक्षा केंद्र के वेबपोर्टल www.rskmp.in/result.aspx पर परिणाम देख सकेंगे। विद्यार्थी अपना रोल नंबर/समग्र आईडी ऑनलाइन भरकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

इन इलाकों में नहीं होगी बिजली सप्लाई

आज सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक भोपाल में प्राइड सिटी कॉलोनी, स्प्रिंग वैली एवं आसपास के क्षेत्र, सुबह 9 से 9.30 बजे तक एवं दोपहर 3.30 से शाम 4 बजे तक सागर गोल्डन पॉम, अमृरिम होम्स एवं आसपास, सुबह 10 से 10.30 बजे तक द्वारिका परिसर, आम्रपाली मार्केट एवं आसपास के इलाके, सुबह 10 से 11 बजे तक सिग्नेचर 360, पवित्र परिसर, कृष्णा हाइट, कस्तूरी रॉयल, इंद्रप्रस्थ हाइट्स एवं आसपास बिजली सप्लाई नहीं होगी।

वहीं सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक निर्मल नर्सरी, एकता पुरी, स्वदेश नगर, सेमरा कॉलोनी, विनायक होम्स, शारदा नगर, एफ वार्ड, वन ट्री हिल्स एवं आसपास के इलाके, सुबह 10 से शाम 5 बजे तक ग्रीन वैली, कोलुआ गांव, भानपुर सागर लैंड मार्क एवं आसपास, सुबह 10 से शाम 4 बजे तक मक्सी, बर्रई, कस्तूरी विहार, बागली ग्राम, दानिशकुंज-4, सिंगापुर कॉलोनी, पॉम विष्ठा कॉलोनी, कस्तूरी बिहार, रापड़िया एवं आसपास के इलाके, दोपहर 12.30 से 1 बजे तक स्पायर, अमलतास एवेन्यू, अरविंद विहार, बाग मुगालिया एक्सटेंशन एलआईजी व आसपास बिजली गुल रहेगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H