भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अपने पिता स्वर्गीय पूनम चंद यादव की पुण्यतिथि पर उन्हें याद किया। सीएम ने कहा कि उनके सिखाए गए संस्कार, जीवन-मूल्य और सेवा-भाव ही उनके जीवन की अमूल्य निधि है।

सीएम डॉ. मोहन यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘मेरे साहस, शक्ति और संबल, पूज्य पिताजी श्रद्धेय पूनम चंद यादव जी की पुण्यतिथि पर कोटि-कोटि नमन करता हूं। पिताजी द्वारा सिखाए गए संस्कार, जीवन-मूल्य और सेवा-भाव ही मेरे जीवन की अमूल्य निधि हैं। उनका स्नेह, आशीर्वाद और स्मृतियां सदैव प्रेरणा बनकर मुझे जनसेवा हेतु शक्ति प्रदान करती रहेंगी।’

गौरतलब है कि बीते साल 3 सितंबर 2024 को सीएम डॉ. मोहन यादव के पिता पूनम चंद यादव का निधन हो गया था। वह लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे। जिसके बाद उन्हें उज्जैन के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H