इंदौर। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इंदौर में शस्त्र पूजन के दौरान पर्व और त्यौहार में अंतर बताया। उन्होंने कहा कि तीज-त्यौहार- मंगल कामना-शुभकामना में जानकारी के आभाव में हमसे भी थोड़ी भूल-चूक हो जाती है। इसके बारे में हमें बात करनी चाहिए। सीएम ने बताया कि सनातन संस्कृति में पर्व और त्यौहार में अंतर है। नवरात्रि और कृष्ण जन्माष्टमी जिस दिन उपवास हो जाए वह पर्व और जब अच्छा भोजन मिले जैसे होली, दीवाली, उस दिन त्यौहार है। हमें इसे बोलने और मनाने में भी आदत डालनी चाहिए।

CM डॉ. मोहन यादव ने शस्त्र पूजन के दौरान लिया घुड़सवारी का आनंद, कार्यक्रम में कहा- ‘शास्त्र धर्म के मार्ग पर चलना सिखाते हैं और शस्त्र रक्षा करना’

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा निर्णय लिया गया है कि प्रदेश में हर पर्व और त्यौहार अपार उत्साह और उल्लास के साथ व्यापक स्तर पर मनाएं जायेंगे। उन्होंने कहा कि पर्व और त्योहारों के आयोजन के संबंध में आमजनों को इसका महत्व बताते हुए जागरूक करने की जरूरत है। 

‘सत्ता चलाना आसान नहीं होता…’, जानिए CM डॉ. मोहन यादव ने क्यों कही ये बात

सीएम ने प्रदेश के नागरिकों को दशहरे की मंगलकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि हम भाग्यशाली है कि हमने लम्बे संघर्षों के बाद अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण और उसे पूरा होते हुए देखा है। इस वर्ष यह मंदिर बनने से हमारा आनंद कई गुना बढ़ गया है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m