राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने युवा मोर्चा की बैठक बुलाई। इस मीटिंग में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव भी शामिल हुए। सीएम ने अपने संबोधन के दौरान जय जय श्री राम के जयकारे लगवाए। उन्होंने कहा कि युवा मोर्चा वही सेना है, जिसने 2023 और फिर 2024 का चुनाव जिताया है।
सोमवार को बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने भारतीय जनता युवा मोर्चा की बैठक बुलाई। यह मीटिंग बीजेपी प्रदेश कार्यालय में आयोजित की गई। जिसमें प्रदेश पदाधिकारियों के साथ जिलाध्यक्ष शामिल हुए। इस बैठक में युवा मोर्चा की आगामी भूमिका पर रणनीति बनाई गई। साथ ही भाजयुमो के आगामी कार्यक्रमों को लेकर भी दिशा निर्देश जारी हुए।
ये भी पढ़ें: ‘मैं’ नहीं ‘हम’ से चलेगी पार्टी’, कांग्रेस विधायकों के प्रशिक्षण शिविर में सख्त संदेश, एमपी प्रभारी बोले- पार्टी से बड़ा कोई नहीं, आगे बढ़ाने के लिए त्याग करना होगा
वहीं बैठक को सीएम डॉ मोहन यादव ने संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि युवा मोर्चा, ये वही सेना है, जिसने 2023 जिताया और फिर 2024 का चुनाव भी जिताया है। मुख्यमंत्री ने देश की आजादी के क्रांतिकारियों को याद करते हुए उन्हें नमन किया। युवा मोर्चा को क्रांतिकारियों का उदाहरण देते आजादी की लौ को जलाए रखने की बात कही। मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि आज अयोध्या में रामलला मुस्कुरा रहे हैं। आज युवा पीढ़ी उसी राज्य का अहसास कर रही है।
ये भी पढ़ें: CM डॉ मोहन तक पहुंचा सिया विवाद मामला: कल मुख्यमंत्री कर सकते हैं उच्च स्तरीय समीक्षा, SEIAA चेयरमैन और पर्यावरण विभाग के प्रमुख सचिव के बीच हुई थी तकरार
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें