राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सरकारी कर्मचारियों को त्यौहार से पहले ही दीपावली का तोहफा दे दिया है। सीएम ने घोषणा की है कि 28 अक्टूबर को ही सभी कर्मचारियों के खाते में अक्टूबर माह की तनख्वाह आ जाएगी।
31 अक्टूबर को दिवाली, इसलिए पहले खाते में भेज रहे पैसे
कर्मचारी धूमधाम से दीवाली मना सकें, इसलिए सरकार ने यह फैसला किया है। बता दें कि हर महीने की पहली तारीख को पैसे अकाउंट में ट्रांसफर किए जाते हैं। लेकिन 31 अक्टूबर को त्यौहार होने की वजह से दीवाली फीकी न रहे, इस वजह से यह निर्णय लिया गया है।
28 अक्टूबर को वेतन देने के दिए निर्देश
सीएम डॉ. मोहन यादव ने इसकी जानकारी अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दिया है। उन्होंने लिखा, “दीपावली पर्व को दृष्टिगत रखते हुए प्रदेश के सभी शासकीय सेवकों के 1 नवम्बर को देय अक्टूबर माह का वेतन 28 अक्टूबर की स्थिति में आहरण करने हेतु संबंधित सभी विभागों को आदेशित किया है।”
सीएम ने दी दिवाली की अग्रिम शुभकामनाएं
मुख्यमंत्री ने सभी को दिवाली की शुभकामनाएं दी है। उन्होंने लिखा, “समस्त शासकीय सेवकों को त्यौहार पूर्व वेतन भुगतान होने से निश्चित ही दीपोत्सव अधिक आनंददायक होगा, मेरी ओर से दीपावली पर्व की अग्रिम शुभकामनाएं।”
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m