कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज द एम्पायर रिसोर्ट झांसी राउ, तुरारी के पास स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होने ग्वालियर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने JC मिल्स के श्रमिकों को जल्द बकाया भुगतान करने का वादा किया।

कई उद्योगों के भुगतान का निराकरण किया

सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा, “हमारी सरकार औद्योगिक श्रमिक परिवार की मदद करने के लिए तत्पर है। हमने 25- 30 साल से बंद पुरानी कॉटन मिल और इंडस्ट्री के लिए अभियान चला कर निराकरण किया है। सरकार ने इंदौर-उज्जैन के कई उद्योगों के भुगतान का निराकरण किया है।”

JC मिल के श्रमिकों को मिलेगा बकाया भुगतान

सीएम डॉ. मोहन यादव ने आगे कहा, “ग्वालियर की JC मिल का एक बार पहले राउंड लिया था। अब दो राउंड बचे हैं। आज उसके संबंध में बैठक ले रहा हूं। जल्द से जल्द JC मिल के श्रमिकों को बकाया भुगतान मिलेगा। हमारी संवेदनशीलता भी है और गरीब भाई-बहनों की इच्छा भी है। मैं उम्मीद वक्त कर रहा हूं कि जिस प्रकार से प्रदेश में औद्योगीकरण का माहौल बना हुआ है, ऐसे प्रयासों से हमारे कदम को साहस मिलता है।”

जीतू पटवारी के कांग्रेस पार्टी में कैंसर वाले बयान पर CM ने कसा तंज

सीएम डॉ. मोहन यादव ने जीतू पटवारी के “कांग्रेस में गुटबाजी कैंसर की तरह” वाले बयान पर तंज कसा। उन्होंने कहा, “मुझे अटपटा लग रहा है कि कांग्रेस के परिवार में राहुल गांधी, सोनिया गांधी जैसे बड़े-बड़े नेता हैं। अब उनके नेता कैंसर बता रहे हैं तो मैं समझ नहीं पा रहा हूं कि कैंसर किसको है? प्रदेश के नेता को है या राहुल गांधी को कैंसर है? मैं उम्मीद करता हूं कि जो भी पार्टी चला रहे हैं, उन्हें स्पष्टीकरण देना चाहिए। अपनी पार्टी में जिस ढंग का भाव बना है, मुझे लगता है कि राजनीति में सब बातें चलेगी। लेकिन अपनी पार्टी के अंदर इस ढंग से बात रखने का नया रिवाज देख रहे हैं।”

क्या है मामला?

दरअसल, जीतू पटवारी हाल ही में धार जिले के धरमपुरी पहुंचे थे।जहां संबोधन के दौरान उन्होंने कांग्रेस पार्टी की गुटबाजी को कैंसर बीमारी की तरह बताया था। यहां पढ़ें पूरी खबर

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m