राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। CM Dr. Mohan Yadav met PM Narendra Modi: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव दिल्ली दौरे पर हैं। इसी कड़ी में आज उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पार्लियामेंट हाउस में मुलाकात की। सीएम ने उन्हें प्रदेश में चल रही विकास संबंधित योजनाओं की जानकारी दी। साथ ही एमपी आने का आमंत्रण दिया। 

ऐतिहासिक आयोजनों के लिए दिया आमंत्रण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद सीएम डॉ. मोहन ने कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रदेश में होने वाले आगामी ऐतिहासिक आयोजनों के लिए आमंत्रण दिया गया है। राज्य में वंदे भारत और मेट्रो कोच निर्माण की फैक्ट्री शुरू होने जा रही है। भोपाल में भी शीघ्र ही मेट्रो ट्रेन का संचालन प्रारंभ होगा। वहीं किसानों के हित में एक भव्य सम्मेलन भी आयोजित किया जाएगा।’

सोशल मीडिया पर पोस्ट की तस्वीर

सीएम ने इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा, ‘आदरणीय प्रधानमंत्री जी से की गई प्रत्येक भेंट नई ऊर्जा एवं प्रेरणा का संचार करती है। इस अवसर पर उन्हें मध्यप्रदेश पधारने का निमंत्रण भी दिया।’

आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहे

सीएम ने आगे कहा, ‘स्वदेशी अभियान को आत्मसात करते हुए हम आत्मनिर्भर भारत के लिए आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। पिछले कुछ समय में औद्योगिकीकरण का भी व्यापक अभियान सफलतापूर्वक संचालित हुआ है। हमारा लक्ष्य है कि स्वदेशी अभियान के तहत गुणवत्ता युक्त उत्पाद बनाए जाए। इसके लिए हम सबको अधिक काम करने की जरूरत है।’

30 लाख करोड़ से अधिक के एमओयू

मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि पिछले डेढ़ साल से औद्योगिकरण का प्रदेश में बड़ा अभियान चलाया जा रहा है। जिसके फलस्वरूप 30 लाख करोड़ से अधिक के एमओयू किए जा चुके हैं। 21 लाख लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व और मार्गदर्शन में राज्य सरकार काम करती रहेगी और निरंतर विकास की राह पर अग्रसर रहेगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H