शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने गुरु नानक जयंती की बधाई दी। इस अवसर पर उन्होंने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि सरकार गुरु तेज बहादुर जी का भी 350वां जयंती वर्ष धूमधाम से मनाएगी। सीएम ने कहा कि गुरु नानक देव ईश्वर के समान है। मुगल और अफगानियों के आतंक के दौर में भी सच्चे अर्थ में हिंदू धर्म के साथ समाज का मान बढ़ाया।
गुरु नानक जयंती के अवसर पर राजधानी भोपाल में बुधवार को धूमधाम से प्रकाश पर्व मनाया जा रहा है। अरेरा कॉलोनी स्थित गुरुद्वारे में सुबह से कीर्तन और लंगर का आयोजन जारी है। जहां श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। इसी बीच मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव भी गुरुद्वारे पहुंचे और मत्था टेककर गुरु नानक देव जी के चरणों में नमन किया।
ये भी पढ़ें: किसानों को हर हाल में मिलेगी 10 घंटे निर्बाध बिजली: CM डॉ मोहन ने निरस्त किया विवादित सर्कुलर, चीफ इंजीनियर को हटाया, बोले- ‘हमारी सरकार किसानों के लिए प्रतिबद्ध है’
उन्होंने सभी को प्रकाश पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि गुरु नानक देव जी का व्यक्तित्व अत्यंत विराट है, उन्होंने अपनी साधना से आध्यात्मिक मार्ग दुनिया को दिखाया और समाज में दूरियां मिटाने, समानता और मानवता का संदेश दिया। सीएम ने कहा कि ‘ओंकार’ नाम में संपूर्ण सृष्टि समाहित है और सिख समाज ने हमेशा गुरु नानक देव जी की सीख को अपने जीवन में अपनाकर समाज को एक नई दिशा दी है।
ये भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में विधायकों की बल्ले-बल्ले! वेतन-भत्ता बढ़ोतरी की तैयारी, छत्तीसगढ़ जैसी मिल सकती है सुविधाएं
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

