भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव कल देर रात कैंसर अस्पताल पहुंचे। जहां उन्होंने कई मरीजों से मुलाकात की। साथ ही सीएम ने उनके स्वास्थ्य का हालचाल जाना है। वहीं उन्होंने आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की महिला के इलाज के लिए सहायता राशि देने की बात कही है।

गुरुवार देर रात सीएम डॉ मोहन ईदगाह हिल्स स्थित जवाहरलाल नेहरू कैंसर अस्पताल पहुंचे। जहां उन्होंने विभिन्न रोगियों से भेंट की और उनके स्वास्थ्य का हाल-चाल जाना। इस दौरान मुख्यमंत्री ने रायसेन जिले के गैरतगंज निवासी पवन कुमार जैन, विदिशा जिले के गंजबासौदा के रूप सिंह, विदिशा जिले के नटेरन के रामकरण कुशवाहा, सागर जिले के खुरई की कलावती, सतना जिले के सनत कुमार और हरदा जिले के मुकेश कलम के स्वास्थ्य की जानकारी ली और चिकित्सकों को समुचित उपचार के निर्देश दिए।

ये भी पढ़ें: MP Morning News: नर्मदापुरम जाएंगे CM डॉ मोहन, उद्योगपतियों से करेंगे चर्चा, कल रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में होंगे शामिल, आज VD शर्मा देखेंगे फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’, रीवा-सिंगरौली दौरे पर नेता प्रतिपक्ष

देंगे आर्थिक सहायता

मुख्यमंत्री डॉ यादव ने आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की सीधी जिले की तारा पांडे के उपचार के लिए होने वाले व्यय का भुगतान शासन की ओर से करने की बात कही। उन्होंने अस्पताल के डॉक्टरों को आवश्यक सहायता राशि के संबंध में जरूरी प्रक्रिया पूर्ण करवाने के निर्देश दिए।

ये भी पढ़ें: गीता जयंती पर MP में मनेगा अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव, CM डॉ मोहन बोले- श्रीमदभगवद् गीता स्वधर्म और कर्तव्य पथ का करती है मार्ग प्रशस्त

इस दौरान सीएम ने कहा कि कैंसर रोग या अन्य गंभीर रोगों के रोगियों के बेहतर उपचार के लिए राज्य सरकार संकल्प बद्ध है। एमपी सरकार ने संवेदनशील होकर नागरिकों के अच्छे इलाज की सभी सुविधाएं की हैं। आवश्यकता पड़ने पर गंभीर रोगियों को बड़े चिकित्सा संस्थानों में हेलीकॉप्टर और हवाई जहाज से भेजने की व्यवस्था की गई है। सरकार की ओर से सरकारी अस्पतालों में जांच और औषधियों की नि:शुल्क व्यवस्था है। आयुष्मान कार्ड प्रदाय कर नागरिकों को विभिन्न रोगों के उपचार की सुविधा प्रदान की गई है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m