राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दिल्ली में मध्यप्रदेश को मॉडल स्टेट बनाने की बात कही। सीएम ने कहा कि मध्यप्रदेश को देश का ‘न्यू फूड बॉस्केट’ बनाने के लिए हम तेजी से प्रयत्नशील हैं। हमारे अन्नदाता किसानों की मेहनत से प्रदेश के अनाज भंडार अन्न से भरे पड़े हैं।
सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि बीते 20 सालों में मध्यप्रदेश का परिदृश्य बहुत तीव्रता से बदला है। देश में राष्ट्रीय नदी जोड़ो परियोजना का शुभारंभ भी मध्यप्रदेश से ही हुआ। करीब एक लाख करोड़ रूपए की केन-बेतवा नदी जोड़ो परियोजना से बुंदेलखंड के सारे जिले और लगभग 70 हजार करोड़ रूपए लागत की पार्वती-कालीसिंध-चंबल नदी जोड़ो परियोजना से हम मालवा और चंबल के सभी जिलों में सिंचाई और पेयजल की स्थाई सुविधा उपलब्ध कराएंगे।
सीएम ने कहा कि मध्यप्रदेश में धार्मिक और आध्यात्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हम आगे बढ़ रहे हैं। सिंहस्थ 2028 की तैयारी जारी है। श्री महाकाल लोक बनने के बाद उज्जैन की तस्वीर ही बदल गई है। उज्जैन शहर की आबादी फिलहाल 7 लाख है, पर अब देश-विदेश से हर साल 7 करोड़ से भी अधिक श्रद्धालु श्री महाकाल बाबा और श्री महाकाल लोक के दर्शन के लिए उज्जैन आ रहे हैं। श्री महाकाल लोक बनने के बाद उज्जैन शहर में ही 200 से अधिक होटल्स खुलने से शहर और प्रदेश की अर्थव्यवस्था को भी गति मिली है।
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि मध्यप्रदेश वह प्रदेश है, जहां तेजी से जिलों में मेडिकल कॉलेज खुल रहे हैं। हमारी सरकार पीपीपी मॉडल पर मेडिकल कॉलेज खोलने के लिए निवेशकों को एक रूपए में 25 एकड़ जमीन और 10 साल के लिए अपना जिला-संभागीय अस्पताल भी देने को तैयार है। निवेशक मेडिकल कॉलेज के लिए जब अपना खुद का अस्पताल तैयार कर लेंगे, तब 10 साल बाद हम अपना जिला चिकित्सालय उनसे वापस ले लेंगे। निवेशकों को सरकार की ओर से दोहरी मदद है।
सीएम ने कहा कि हम मध्यप्रदेश में नई एविएशन पॉलिसी लेकर आए हैं। एयर कनेक्टिविटी पर हमारा पूरा फोकस है। हम बड़े शहर में इलाज के लिए जाने की आवश्यकता पड़ने पर समर्थों को शुल्क पर और आयुष्मान कार्डधारियों को नि:शुल्क एयर एम्बुलेंस उपलब्ध करा रहे हैं। इनके लिए हमारी हेलीकॉप्टर सेवा भी जारी है। उज्जैन में मेडिकल डिवाइस पार्क के लिए एक हजार एकड़ जमीन भी पूरी उपयोग में आ गई, इसलिए अब हम एक हजार एकड़ जमीन का लैण्डबैंक पुन: आरक्षित कर रहे हैं।
सीएम ने यह भी कहा कि मध्यप्रदेश में शहरीकरण को बढ़ावा दिया जा रहा है। इंदौर मेट्रो की शुरूआत की बाद भोपाल मेट्रो पर काम जारी है। इसके बाद हम जबलपुर और ग्वालियर में भी मेट्रो रेल चलाने के लिए आगे बढ़ेंगे। मध्यप्रदेश में निवेश करने के लिए हमारी सरकार निवेशकों को तरह-तरह के इंसेंटिव दे रही है। यही कारण है कि फरवरी 2025 में भोपाल में हुई ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में मध्यप्रदेश सरकार को 30.77 लाख करोड़ रूपए के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। उन्होंने कहा कि हम हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहे हैं। मध्यप्रदेश में इलेक्ट्रॉनिक्स क्लस्टर भी तैयार किया जा रहा है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें