शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में बढ़ते अपराधों पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सख्त तेवर दिखाए हैं। रायसेन जिले में बच्ची से दुष्कर्म के एक गंभीर मामले में आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने से नाराज सीएम ने अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई और तत्काल प्रभाव से बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया। 

रायसेन SP पंकज पांडे हटे, नए SP की तैनाती

गृह विभाग ने देर रात आदेश जारी कर रायसेन के पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार पांडे को हटा दिया। उनकी जगह भोपाल जोन-1 के डीसीपी आशुतोष गुप्ता को रायसेन का नया एसपी बनाया गया है। आशुतोष गुप्ता को सख्त अधिकारी के रूप में जाना जाता है। 

भोपाल में भी एक्शन

इधर राजधानी भोपाल में लगातार बढ़ रहे अपराधों को लेकर भी सीएम बेहद नाराज दिखे। मिसरोद थाना प्रभारी और टीला जमालपुरा थाना प्रभारी को तत्काल प्रभाव से लाइन अटैच कर दिया गया है। इन दोनों थानों में चोरी, लूट और मारपीट की घटनाओं में बेतहाशा इजाफा होने की शिकायतें मिली थीं।

READ MORE: इंदौर और उज्जैन दौरे पर रहेंगे CM डॉ. मोहन यादव, विकास कार्यों की देंगे कई सौगातें 

सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान अधिकारियों को साफ निर्देश दिए कि अपराध और अपराधियों पर किसी भी तरह की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि जनता की सुरक्षा सरकार की पहली प्राथमिकता है और इसके लिए अधिकारी कोई कोर-कसर नहीं छोड़ें। पिछले कुछ दिनों में भोपाल और आसपास के जिलों में हुई कई आपराधिक घटनाओं के बाद यह पहला बड़ा प्रशासनिक सर्जिकल स्ट्राइक माना जा रहा है।  

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H