भोपाल। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण व ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान और मध्य प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव ड्रोन की उड़ान के साथ रायसेन जिले से “नक्शा” कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। नक्शा सिटी सर्वे प्रोग्राम शहरी भूमि सर्वेक्षण के लिए एक वर्षीय पायलट प्रोग्राम है। इसमें 26 राज्य और 3 केंद्र शासित प्रदेश शामिल हैं। इसके लिए 194 करोड़ का बजट निर्धारित किया गया है, जिसके तहत 141 जिलों के 152 शहरों में भूमि सर्वेक्षण किया जाएगा। इसका उद्देश्य शहरी भूमि रिकॉर्ड्स के निर्माण और प्रबंधन में क्रांति लाना है।
‘नक्शा’ कार्यक्रम को देश के 152 नगरों में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू किया जा रहा है, जिसमें मध्यप्रदेश के 9 जिलों के 10 नगर (अलीराजपुर, शाहगंज, छनेरा, देपालपुर, धार कोठी, मेघनगर, माखन नगर (बाबई), सांची, उन्हेल, विदिशा) भी शामिल हैं।
बुंदेलखंड विकास संवाद कार्यक्रम
सीएम डॉ मोहन यादव आज भी महाराजा छत्रसाल कान्वेंशन सेंटर में दो दिवसीय बुंदेलखंड विकास संवाद (परिसंवाद) कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा, नागरिक एवं उपभोगता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, पर्यटन मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी, बागेश्वर धाम प्रमुख पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री भी शिरकत करेंगे।
भोपाल ग्लोबल इन्वेस्टर में 24 और 25 फरवरी को
राजधानी भोपाल में 24 और 25 फरवरी को ग्लोबल इन्वेस्टर समिट होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जीआईएस का शुभारंभ करेंगे। भव्य आयोजन मानव संग्रहालय परिसर में होगा। समिट (जीआईएस) में यूके, जर्मनी और जापान ही नहीं बल्कि अमेरिका और चीन जैसे 61 देशों के निवेशक और बड़े औद्योगिक घरानों के प्रतिनिधि भाग लेंगे। इसके लिए सरकार ने कई देशों के निवेशकों को निमंत्रण भेज दिया है। सीएम डॉ. मोहन यादव खुद यूके, जर्मनी व जापान जाकर वहां के निवेशकों को निमंत्रण दे चुके हैं। अब अन्य देशों के प्रमुखों को न्यौता देने राज्य के IAS अधिकारियों का दल जाएगा।
भोपाल आएगा केरल के हिंदी साहित्यकारों का दल
भोपाल के रबींद्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय हिंदी केंद्र के आमंत्रण पर केरल के हिंदी साहित्यकारों का 20 सदस्यीय दल 18 फरवरी को भोपाल आ रहा है। इस दल में केरल के प्रसिद्ध हिंदी-मलयाली साहित्यकार डॉ. आरसू , मलयालम-हिंदी के वरिष्ठ अनुवादक एवं लेखक डॉ. के. सी. अजयकुमार एवं अन्य लेखक एवं अनुवादक शामिल हैं। ये सभी साहित्यकार 19 से 21 फरवरी तक विश्वविधालय द्वारा आयोजित वनमाली कथा समय एवं विष्णु खरे कविता सम्मान समारोह में भी भागीदारी करेंगे। इस अवसर पर कथा यात्रा (मलयालम) तथा मध्यप्रदेश के कथाकारों की रचनाओं का मलयाली अनुवाद ‘मध्यप्रदेश कथकल’ का भी लोकार्पण होगा।
पर्यटकों के लिए बंद रहेंगे ये रास्ते
राजधानी भोपाल के बड़े तालाब (बोट क्लब) पर 24वीं अखिल भारतीय पुलिस वाटर स्पोर्ट्स प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। प्रतिस्पर्धा के दौरान वन विहार राष्ट्रीय उद्यान का बोट क्लब की ओर स्थित प्रवेश द्वार क्रमांक-1, 20 फरवरी तक पर्यटकों के लिए बंद रहेगा। वन विहार के गेट क्रमांक-1 से सिर्फ पैदल पर्यटकों को ही प्रवेश दिया जाएगा। दो पहिया, चार पहिया व छ: पहिया वाहनों का प्रवेश और निकास गेट क्रमांक-1 से पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा। इस दौरान पर्यटकों के लिए वन विहार में भ्रमण के लिए आने-जाने के लिए सैर सपाटा की ओर स्थित प्रवेश द्वार क्रमांक-2 खुला रहेगा।
चायनामा संवाद का एक साल पूरा
हैल्पबॉक्स फाउंडेशन का चायनामा संवाद अपना एक वर्ष पूर्ण कर रहा है। पिछले एक साल में आयोजित विभिन्न सत्रों में भोपाल की शख्सियतों ने अपनी जीवन यात्रा और संस्मरणों से लोगों को नवाजा और समृद्ध किया है। ऐसे में प्रथम वर्षगांठ पर ‘चायनामा’ इस बार ‘दास्ताने-ए-भोपालियत’ थीम पर होगा। इसमें लुत्फ रहेगा भोपाली किस्सों और नामी हस्तियों की दिलचस्प बातें का। यह कार्यक्रम 23 फरवरी को सुबह 11 बजे से दुष्यंत कुमार पांडुलिपि संग्रहालय में आयोजित किया जाएगा।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें