इमरान खान, खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में गुरुवार को दर्दनाक हादसा हुआ। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव शोक संतृप्त परिवार से मुलाकात करेंगे। वे मृतकों के परिजनों से मिलकर सांत्वना देंगे। वहीं पीसीसी चीफ जीतू पटवारी भी शोक संतृप्त परिवार से मिलने के लिए पहुंचेंगे।

खंडवा में माता जी की प्रतिमा विसर्जन के दौरान ट्रैक्टर ट्राली हादसे में 11 ग्रामीणों की मौत के बाद गांव में मातम पसर गया। मृतकों में सात महिलाएं और चार पुरुष है। इसमें पांच लड़कियां और दो लड़के नाबालिग थे। मातम के बीच अंतिम संस्कार की तैयारी चल रही है। वहीं जनप्रतिनिधियों का भी गांव में आने जाने का सिलसिला जारी है।

ये भी पढ़ें: MP खंडवा हादसे पर पीएम मोदी ने जताया दुख: 2-2 लाख मुआवजे का ऐलान, राहुल गांधी ने भी जताया शोक, आज 11 शवों का एक साथ होगा अंतिम संस्कार

CM डॉ मोहन-PCC चीफ भी पहुंचेंगे खंडवा

खंडवा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल स्थानीय विधायक छाया मौर्य सुबह से ही गांव में मौजूद है। वहीं मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव भी शोक संतृप्त परिवार से मिलने के लिए पहुंचेंगे। सीएम करीब 03 बजे तक पंधाना के जमाली गांव जाएंगे। वहीं पीसीसी चीफ जीतू पटवारी भी शोक संतृप्त परिवार से मिलने के लिए पहुंच रहे है।

ये भी पढ़ें: खंडवा हादसे का दर्दनाक मंजर: चश्मदीदों ने बताई आंखों देखी तस्वीर, कहा- बच्चे चीखते-चिल्लाते रहे लेकिन…

सीएम ने 4-4 लाख रुपये देने का किया ऐलान

आपको बता दें कि खंडवा जिले के पंधाना क्षेत्र के ग्रामीण ट्रैक्टर ट्राली पर सवार होकर दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के लिए अर्दला डैम गए थे। इस दौरान बैकवाटर में अचानक ट्रैक्टर ट्राली पलट गई। घटना में 11 लोगों की मौत हो गई। हादसे के बाद चीख पुकार मच गई। घटना की जानकारी मिलते ही सीएम डॉ मोहन ने शोकाकुल परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की थी। उन्होंने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए का मुआवजा देने की घोषणा भी की हैं।

ये भी पढ़ें: मशाल मार्च, कुआं और अब ट्रैक्टर ट्रॉली… खंडवा में गुरुवार का दिन ठीक नहीं, जानें वो बड़े हादसे जिसने पूरे देश को झकझोर कर रखा दिया

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H