शिखिल ब्यौहार, भोपाल। कल मध्य प्रदेश की 01 करोड़ 27 लाख लाडली बहनों के लिए बड़ा दिन है। दरअसल, लाडली बहना योजना के तहत मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव योजना की 26वीं किश्त जारी करेंगे। यह राशि उज्जैन जिले के ग्राम पंचायत नलवा में आयोजित एक कार्यक्रम से जारी की जाएगी। इसके अलावा सामाजिक सुरक्षा पेंशन और गैस सिलेंडर उज्जवला योजना के हितग्राहियों के खातों में जुलाई माह की राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से अंतरित की जाएगी।

सीएम डॉ मोहन यादव लाडली बहना योजना के अंतर्गत एक करोड़ 27 लाख बहनों को 1503 करोड़ 14 लाख की 26वीं किश्त उनके खातों अंतरित करेंगे। मुख्यमंत्री 56 लाख 74 हजार सामाजिक सुरक्षा पेंशन हितग्राहियों के खातों में 340 करोड़ की राशि, 30 लाख से अधिक बहनों को उज्जवला योजना के तहत गैस सिलेंडर रिफलिंग की 46 करोड़ 34 लाख की राशि भी सिंगल क्लिक से अंतरण करेंगे।

ये भी पढ़ें: ग्रोथ कॉन्क्लेव को लेकर CM की प्रेस कॉन्फ्रेंसः डॉ मोहन ने कहा- रियल एस्टेट और इन्फ्रास्ट्रक्चर में 12,473 करोड़ का निवेश, 14 हजार से अधिक लोगों को मिलेगा रोजगार

इसके अलावा मुख्यमंत्री डॉ मोहन उज्जैन के कालिदास अकादमी में राज्य स्तरीय निषादराज सम्मेलन में मछुआ कल्याण के विकास कार्यों का भूमिपूजन और हितलाभ का वितरण भी करेंगे। साथ ही मछुआ कल्याण के 152 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का भूमि-पूजन एवं मछुआरों को हितलाभ का भी वितरण करेंगे।

ये भी पढ़ें: मध्यप्रदेश ग्रोथ कॉन्क्लेव 2025: मुख्यमंत्री डॉ मोहन बोले- अब देश का भविष्य तय करेगा एमपी, रियल एस्टेट और इंफ्रास्ट्रक्चर विकास की नई रफ्तार

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H