रायपुर-  कथित सेक्स सीडी कांड मामले में आरोपी विनोद वर्मा को जमानत दिए जाने पर मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह ने कहा कि- 60 दिनों में चालान पेश नहीं होता तो जमानत मिलती ही है. उन्होंने कहा- सीबीआई एवीडेंस के आधार पर चालान पेश करेगी. सीबीआई के पास सारे साक्ष्य हैं, इन साक्ष्यों के आधार पर ही न्यायालय दोषियों पर निर्णय लेगा और सजा देगा. इस प्रकरण में जिनकी भी भूमिका पाई जाएगी, न्यायालय निर्णय लेगा.

झीरम घाटी नक्सल हमले के अहम साक्ष्य विनोद वर्मा और खुद के पास होने के पीसीसी चीफ भूपेश बघेल के बयान पर मुख्यमंत्री ने कहा कि- सबूत हैं, तो चार साल तक घर में रख के बैठे रहेंगे क्या ? यदि सबूत है, तो उसे जेब में ये लोग लेकर घूमेंगे क्या ? सबूत है, तो हिम्मत के साथ सार्वजनिक तौर पर पेश करना चाहिए. घटना की जांच करी एजेंसी एनआईए के सामने रखनी चाहिए. डाॅ.रमन सिंह ने कहा कि- झीरम हमले के समय केंद्र में कांग्रेस की ही सरकार थी, तब सबूत एनआईए के सामने रखना चाहिए था. ना की जेब में लेकर घूमना चाहिए था.