दंतेवाड़ा- नवरात्रि के पहले दिन सूबे के मुखिया डाॅ.रमन सिंह आज दंतेवाड़ा के दौरे के दौरान ऐतिहासिक दंतेश्वरी मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने पारंपरिक परिधान धोती पहन पत्नि वीणा सिंह के साथ पूजा-अर्चान की. मुख्यमंत्री ने इस दौरान की तस्वीर ट्विट की है. उन्होंने अपने ट्विट में लिखा है कि ‘ नवरात्रि के पावन अवसर पर दंतेवाड़ा के मनोरम वातावरण में माँ दंतेश्वरी के दर्शन करना सुखद है.  मेरी कामना है, माता आपकी सभी मनोकामनाएँ पूरी करे”

दंतेवाड़ा की मां दंतेश्वरी मंदिर से मुख्यमंत्री की अटूट श्रद्धा का अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि सीएम अपने हर काम की शुरूआत दंतेश्वरी मंदिर से ही करते रहे हैं. साल 2013 के विधानसभा चुनाव के ठीक पहले निकाली गई विकास यात्रा की शुरूआत भी दंतेश्वरी मंदिर के दर्शन के साथ ही की गई थी, जिसमें वरिष्ठ बीजेपी नेता लालकृष्ण आडवानी भी शरीक हुए थे.

मंदिर की परंपरा के मुताबिक धोती पहनकर पहुंचे डाॅ.रमन सिंह ने पूरे विधि विधान के साथ सपत्निक पूजा की. सीएम ने कहा कि- जब सत्ता की पारी शुरू की गई थी, तब दंतेश्वरी मंदिर से ही इसकी शुरूआत हुई थी. तब और आज के दंतेवाडा़ में काफी बदलाव आ गया है. उन्होंने दंतेवाड़ा को प्रदेश का सबसे उन्नत और खुशहाल जिला बनाए जाने की बात कही.

यहां आय़ोजित कार्यक्रम के दौरान डाॅ.रमन सिंह ने दंतेवाड़ा के शासकीय काॅलेज का नाम पंडित दीनदयाल उपाध्याय के नाम पर करने का ऐलान किया.