रायपुर। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने राज्य के बीजापुर जिले के ग्राम बासागुड़ा में सीआरपीएफ के एक कांस्टेबल द्वारा चार जवानों की हत्या किए जाने की घटना की तीव्र निन्दा की है. मुख्यमंत्री ने घटना पर गहरा दुःख व्यक्त किया है. उन्होंने जवानों के शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की है और एक घायल सहायक उपनिरीक्षक के जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना की है.
आपको बता दें कि बीजापुर जिले के बासागुड़ा थाना क्षेत्र में आज सीआरपीएफ के जवान आपस में भिड़ गए. जवानों के बीच हुए संघर्ष में 4 लोगों की घटना स्थल में ही मौत हो गई वहीं 1 की हालत गंभीर बताई जा रही है. घायल जवान को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
घटना शाम 5 बजे के आस-पास की बताई जा रही है. जवान संतराम और एएसआई गजानन के बीच किसी बात को लेकर आपस में विवाद हुआ, विवाद इतना बढ़ा कि संतराम नाम के जवान ने अपनी इंसास रायफल से अंधाधुंध फायरिंग शुरु कर दी. फायरिंग में 2 सब इंस्पेक्टर, 1 एएसआई और 1 जवान की मौत हो गई है. सभी जवान सीआरपीएफ के 168 वीं बटालियन के हैं. जिनकी मौत हुई है उनमें एसआई वीके शर्मा, एसआई मेघ सिंह, एएसआई राजवीर, कांस्टेबल जीएस राव शामिल हैं. वहीं एएसआई गजानन इस गोलीबारी में घायल हो गए हैं. जिसे एमआई हेलीकॉप्टर से इलाज के लिए रायपुर लाया जा रहा है.