जयपुर। राजस्थान में चुनावी हलचल के बीच भाजपा-कांग्रेस में घमासान मचा हुआ है. इस बीच प्रदेश में प्रवर्तन निदेशालय (ED) के एक्शन ने सियासी पारा और चढ़ा दिया है. दरअसल, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे और आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत को ED ने पूछताछ के लिए बुलाया था. इस पर सीएम गहलोत ने भाजपा पर हमला बोला है. उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि, भाजपा राजस्थान में कहीं नहीं है. राजस्थान में कांग्रेस बनाम ईडी है. ईडी हमारे पीछे पड़ी है, मेरे बेटे को दिल्ली बुलाया. कोई केस नहीं, कोई शिकायत नहीं, कोई एफआईआर नहीं है. झूठी शिकायतें करने वाले भाजपा की ओर से हैं. ईडी और सीबीआई का इस्तेमाल सरकारों को गिराने के लिए किया जा रहा है. भाजपा ईडी के जरिए चुनाव लड़ रहे हैं.

उल्लेखनीय है कि प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर 25 नवंबर को मतदान होगा. सभी राजनीतिक पार्टियां अपने प्रत्याशियों के चयन को लेकर मंथन कर रही हैं. साथ ही जीत के लिए रणनीति भी तैयार कर रही हैं. वहीं विधानसभा चुनाव के नामांकन की अंतिम तारीख 6 नवंबर है. इसलिए प्रत्याशी अपने-अपने क्षेत्र में निर्वाचन आयोग के कार्यालय में नामांकन दाखिल कर रहे हैं. इस बीच जानकारी मिली है कि, जोधपुर की सरदारपुरा विधानसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी सीएम अशोक गहलोत अपना नामांकन 6 नवंबर को करेंगे.