चंद्रकांत देवांगन. दुर्ग. शॉर्ट फिल्म को नेशनल एवार्ड मिलने पर मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने आज फिल्म डायरेक्टर एडिशनल एसपी शशिमोहन सिंह को एवार्ड सौंपा. साथ ही सबको बधाई भी दी. आज दुर्ग के सुराना कॉलेज मैदान में महिला पुलिस स्वयंसेविका योजना ‘चेतना’ कार्यक्रम के शुभारम्भ के अवसर पर बोले कि फिल्म चेतना महिला सशक्तिकरण में अहम भूमिका निभाएगी.
आपको बता दें कि फिल्म यातना को बीते दिनों नेशनल फिल्म फेस्टिवल में जूरी द्वारा बेस्ट फिल्म का एवार्ड दिया गया था. इस फिल्म के लेखक, अभिनेता और निर्देशक खुद एडिशनल एसपी शशि मोहन सिंह थे. नेशनल फिल्म फेस्टिवल में प्रदर्शित 400 फिल्मों में 30 फिल्मों का चयन किया गया था. जिसमें से फिल्म यातना को बेस्ट फिल्म का एवार्ड मिला था.
आज मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने इस फिल्म में किरदार निभाए सभी कलाकारों को बधाई दी और फिल्म की जमकर प्रशंसा भी किये. कार्यक्रम में फिल्म डायरेक्टर शशि मोहन सिंह, अन्य कलाकारों में रेखा सिंह, पिंकी शर्मा, खुशी यादव, रजनीश दीक्षित, के.अजीश, व कुलमणि सहित अन्य कलाकारों का मुख्यमंत्री ने सम्मानित किया.