नारायणपुर। आज विकास यात्रा के तीसरे दिन नारायणपुर पहुंचे मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह सभा में भीड़ देखकर अभिभूत हो गए. उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी संख्या में आदिवासी भाई-बहन यहां आए हैं, 15 साल की इस यात्रा में मैंने इतना बड़ा आयोजन नहीं देखा. उन्होंने कहा कि मैंने पहले भी नारायणपुर आया हूं, परिवर्तन यात्रा के दौरान भी नारायणपुर आया था, लेकिन इस जिले में अद्भुत विकास हुआ है.
नारायणपुर के विकास के लिए रमन सिंह ने विधायक और मंत्री केदार कश्यप की तारीफ की. उन्होंने कहा कि ये उनकी मेहनत का फल है. सीएम ने कहा कि आज यहां सड़कों का जाल है, बिजली है, अस्पताल है, स्कूल है, इंडोर स्टेडियम है, कलेक्ट्रेट है, ये सब केदार कश्यप के परिश्रम का नतीजा है. उन्होंने कहा कि ये अभूतपूर्व विकास मेरी कल्पना के बाहर की चीज़ है. उन्होंने कहा कि विकास की गति बढ़ी है. इसके लिए उन्होंने जिले के प्रभारी मंत्री प्रेमप्रकाश पांडेय, विधायक और मंत्री केदार कश्यप का धन्यवाद दिया.
सीएम रमन सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जिले का निर्माण आप लोगों के लिए हुआ है. उन्होंने कहा कि जब मैंने नारायणपुर को जिला बनाने का ऐलान किया था, तो कई लोगों ने मेरा मज़ाक उड़ाया था. उन्होंने कहा था कि वहां तो सड़क तक नहीं है, कोई अधिकारी वहां जाना नहीं चाहता. उन्होंने कहा कि लेकिन अब वही लोग नारायणपुर आकर देखें, कि यहां कितना विकास हुआ है. आज अबूझमाड़ तक सड़क का जाल है. इंडोर स्टेडियम, सड़कें, स्कूल, कॉलेज, जिला अस्पताल, कलेक्ट्रेट सब है. ये जिला एजुकेशन हब के रूप में विकसित हो रहा है. उन्होंने कहा कि यहां अद्भुत परिवर्तन हुआ है.
विकास ढूंढने वाले यहां आइए- सीएम
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कहा कि एक तरफ यहां इतना विकास हो रहा है, वहां कांग्रेस विकास ढूंढ रही है. उन्होंने कहा कि अगर वे विकास ढूंढ रहे हैं, तो नारायणपुर आ जाएं. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने लोगों को 1 रुपए में चावल, निःशुल्क नमक, 5 रुपए में चना उपलब्ध कराया, क्या कांग्रेस ने ऐसा किया.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शासन में लोग स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए तरसते थे, लेकिन मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत 50 हजार का स्मार्ट कार्ड बनवाया, ताकि लोगों को इलाज मिल सके.
इस दौरान आज सीएम रमन सिंह ने 223 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया. भू-स्वामी अधिकार पत्रों का वितरण किया. कई निर्माण की घोषणाएं कीं. केंद्रीय विद्यालय के निर्माण की भी घोषणा की. किसानों को 2 करोड़ 10 लाख रुपए के धान का बोनस बांटा. हितग्राहियों को सिलाई मशीन का वितरण किया. सीएम ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 560 आवास को स्वीकृत किया गया है.