बेमेतरा. विकास यात्रा के तहत मुख्यमंत्री रमन सिंह आज कई जिलों की यात्रा करते हुए यहां पहुंचे. सीएम रमन सिंह ने कहा कि जिस तरह यहां उनका स्वागत किया गया ऐसा लग रहा था मानों बेटा या भाई का स्वागत हो रहा हो. 15 साल में इस तरह का स्वागत नहीं हुआ, शानदार मोटरसाइकिल रैली निकालने के उन्होंने युवा मोर्चा का धन्यवाद दिया. सीएम ने कहा दंतेवाड़ा से निकली इस यात्रा को विकास यात्रा ही नहीं , ये विश्वास यात्रा भी है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज बेमेतरा जिले में 665 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण हो रहा है ये भी एक रिकॉर्ड है. मुख्यमंत्री ने कहा कि 3 विधायक देकर आपने उपकार किया है. यहां का विकास देखकर आपसे ज्यादा खुशी मुझे होती है. यहां से सड़कों में घूमा हूं यहां से बचपन से नाता रहा है. मुख्यमंत्री ने कहा जिला बनने के बाद जिस रफ्तार से बेमेतरा ने विकास किया है वो देखने योग्य है. जिस तरह से यहां सड़कों का जाल बिछा है वो विकास को बयां करती है. मुख्यमंत्री ने कहा मैं यहां काम गिनाने नहीं आया हूं. काम तो दिखता है. कांग्रेस के लोग विकास खोज रहे हैं मैं कहता हूं एक बार राहुल गांधी को बेमेतरा लाकर दिखा दो उन्हें पता चल जाएगा कि विकास क्या है. मैं चुनौती देता हूं कि ये विकास वे अमेठी में कर के दिखा दें. मुख्यमंत्री ने कहा कि क्या कांग्रेस ने अपने समय में कभी बेमेतरा को जिला बनाने के बारे में सोची, कभी 1 रुपए चावल दिया. जवाब नहीं में मिला मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ये लाभ जनता को दे रही है. मुख्यमंत्री ने इस दौरान उज्ज्वला योजना , प्रधानमंत्री आवास योजना और आयुष्मान भारत योजना के बारे में भी बताई.