रायपुर. सीएम साहब! आप भले ही प्रदेश में 1 साल से सुशासन की बात कर लें, लेकिन हकीकत ये है कि आपकी कार्यप्रणाली से आपको सत्ता दिलाने वाले लोग नाखुश है. चंद महीनों के आपके कार्यकाल के बाद अब लोग आपके और आपके कार्यालय के खिलाफ ही शिकायत कर रहे है. बात केवल शिकायत तक ही सीमित नहीं रह गई है, शिकायतकर्ता ने ये भी आरोप लगाए है कि आपने गलत काम किया है और यदि आपके खिलाफ शिकायत दर्ज नहीं की गई तो वे सीधे कोर्ट जाएंगे.
शिकायतकर्ता का आरोप है कि घोषणा पत्र में जो वादे आपने किए थे वह करीब 1 साल पूरा होने के बाद भी पूरे नहीं हुए. इस शिकायतकर्ता ने सीएम हेल्प लाइन में फोन लगाया और सीएम के खिलाफ शिकायत करने जद्दोजहद शुरू की. शिकायतकर्ता ने इसकी पूरी ऑडियो रिकार्ड किया और इसे सोशल मीडिया में वायरल कर दिया है.
पूरा मामला मध्यप्रदेश का है. जहां एक पीड़ित मुख्यमंत्री कमलनाथ और उनके कार्यालय के खिलाफ ही शिकायत करने सीएम हेल्प लाइन नंबर में फोन लगाया. 10 मिनट 16 सैकेंड का ये ऑडियो खूब सुना जा रहा है.
सीएम कमलनाथ और उनकी सरकार के खिलाफ शिकायत दर्ज न होने के बाद परेशान व्यक्ति गुस्से में आ गया और उसने हेल्प लाइन सेंटर में काम करने वाले को हराम की कमाई खाने वाला तक बता दिया.