Hemant Soren On Bangladeshi infiltration: बांग्लादेशी घुसपैठ (Bangladeshi infiltration) को लेकर बीजेपी (BJP) की तरफ से लगातार हमाले के बीच झारखंड सीएम हेमंत सोरेन ने करारा प्रतिवार किया है। मधुपुर से झामुमो उम्मीदवार हफीजुल हसन के पक्ष में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए हेमंत सोरेन ने कहा कि मुझे नहीं पता कि बीजेपी बांग्लादेशी घुसपैठ की बात कैसे कर रही है। बीजेपी और उसके नेता किस आधार पर झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठ के बारे में दावा करते हैं, जबकि इस बारे में कोई पहचान नहीं हुई है।
झारखंड मुख्यमंत्री ने कहा कि सीमा सुरक्षा की जिम्मेदारी केंद्र और सीमा सुरक्षा बल के पास है। यह राज्य सरकार के हाथ में नहीं है। मुझे नहीं पता कि वे (बीजेपी) बांग्लादेशी घुसपैठ (झारखंड में) की बात कैसे कर रहे हैं।
सोरेन ने कहा, “बांग्लादेश की एक पूर्व प्रधानमंत्री को कैसे उतरने की अनुमति मिलती है और उन्हें आश्रय दिया जाता है. यह केंद्र द्वारा किया जाता है, लेकिन वे हमें दोषी ठहराते हैं। बता दें कि सीएम सोरेन का इशारा बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की ओर था जो सरकार विरोधी व्यापक प्रदर्शनों के बाद अगस्त में देश छोड़ कर भारत आ गई थीं। बीजेपी के नेता, हेमंत सोरेन सरकार पर राज्य में बांग्लादेशी घुसपैठियों को संरक्षण देने का आरोप लगाते रहे हैं।
हर गरीब को एक लाख रुपए देंगे: सीएम सोरेन
इस दौरान सोरेन ने कहा, ‘‘विपक्षी दल की ओर से खड़ी की गई बाधाओं के बावजूद हमने अपना पांच साल का पूरा कार्यकाल पूरा कर लिया है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर वह दोबारा सत्ता में आए तो अगले पांच साल के दौरान हर गरीब परिवार को एक लाख रुपये देंगे।
13 और 20 नवंबर को दो चरणों में मतदान
बता दें कि झारखंड विधानसभा चुनाव दो चरणों में संपन्न कराए जाएंगे। झारखंड की 81 विधानसभा सीटों में से 43 पर पहले चरण का मतदान 13 नवंबर को होगा। वहीं, दूसरा चरण 20 नवंबर को 38 सीटों पर कराया जाएगा। इसके बाद 23 नवंबर को मतगणना के बाद राज्य में नई सरकार का ऐलान हो जाएगा।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें