पॉलिटिकल डेस्क। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के लिए जारी रैलियों में नेताओं के बीच जुबानी जंग जारी है। इसी बीच राजनीति में अब Amul Babies की एंट्री भी हो गई। असम CM हिमंत बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) को “अमूल बेबी” कहकर उनका मजाक उड़ाया है। सीएम हिमंत ने कहा कि उन्हें देखने से अच्छा है कि लोग काजीरंगा (Kaziranga) में गैंडों को देख लें।
दरअसल कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा मंगलवार को असम के जोरहाट में रोड शो करने पहुंची थी। रोड शो करने के कुछ घंटों बाद मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने दावा किया कि इसमें मामूली संख्या में लोग शामिल हुए और इस रोड शो के मुकाबले काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में गैंडों को देखना ‘‘अधिक बेहतर’’ होगा।
उन्होंने कहा कि गांधी परिवार के सदस्य विज्ञापन अभियान के लिए उपयुक्त हैं। शर्मा ने दावा किया, ‘‘मैंने सुना है कि (प्रियंका गांधी के रोड शो में) लगभग 2,000-3,000 लोग एकत्र हुए थे। प्रियंका गांधी से मिलने कौन आएगा? लोग काजीरंगा जाकर बाघों, गैंडों को देखना अधिक पसंद करेंगे।
उन्होंनेको मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि “असम के लोग गांधी परिवार के ‘अमूल बेबीज’ को देखने क्यों जाएंगे? वे काजीरंगा जाकर बाघों और गैंडों को देखना पसंद करेंगे। जब एक पत्रकार ने जोरहाट में कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई के साथ प्रियंका गांधी के प्रचार कार्यक्रम के बारे में उनसे पूछा तो मुख्यमंत्री ने कहा, “कुछ भी महत्वपूर्ण नहीं… जहां तक मुझे पता है, केवल 2,000-3,000 लोग ही मौजूद थे।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक