पॉलिटिकल डेस्क। CM Bhajan Lal Sharma Viral Video: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में सीएम शर्मा रैली में पहुंचे लोगों को वहां से जाने से रोकने के लिए हिंदू होने और भगवान महादेव (Lord Mahadev) का वास्ता देते दिख रहे हैं। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है वीडियो को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasara) ने भी शेयर किया है।

12 attempt, 7 main, 5 interview= NO SELECTION: 12वें अटेम्प्ट में भी नहीं बन पाया IAS-IPS, सोशल मीडिया पर छलका कैंडिडेट का दर्द, आईएएस-आईपीएस ने यूं बढ़ाया हौसला

दरअसल विगत 15 अप्रैल को मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा बीजेपी प्रत्याशी इंदु देवी जाटव के समर्थन में एक चुनावी सभा को सम्बोधित करने पहुंचे थे। उन्होंने इस दौरान 10 साल में किये विकास कार्यों को गिनाया और कहा कि काम किया है और काम ही करेंगे। उन्होंने इस दौरान कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। साथ ही उन्होंने मोदी की गारंटी विकास की गारंटी का भी नारा लगाया, लेकिन तभी कुछ लोग बीच में ही उठकर जाने लगे।

Double Murder से दहली दिल्ली: चाचा-भतीजी रात में करते थे गंदा काम, बाप और भाई ने मिलकर फल काटने वाले चाकू से रेत दिया दोनों का गला
भाषण के बीच में ही जब लोग उठकर जाने लगे तो मंच से सीएम ने लोगों को हिन्दू होने का वास्ता दिया। उन्होंने कहा, अगर तुम हिन्दू हो और महादेव के भक्त हो तो बैठ जाओ। हालांकि इस दौरान मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा और अन्य नेता ऐसी घोषणा करने से रोकते दिखे, लेकिन सभी के चेहरे पर हंसी भी थी।

Triple Murder: युवक ने पत्नी और दो मासूम बेटियों की गला रेतकर हत्या की, करण जानकर आप भी हो जाएंगे शॉक्ड

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने साधा निशाना

मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के वीडियो को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने भी अपने सोशल मीडिया एकाउंट एक्स पर शेयर किया है। वीडियो शेयर करते हुए डोटासरा ने लिखा कि- भाजपा से जनता का भरोसा उठ गया.. सिर्फ 4 महीने में राजस्थान में #पर्ची_सरकार का ये हाल है! सभा में 5 आदमी लाने और बैठाने के लिए महादेव की सौगंध और हिंदू होने की कसमें दिलाई जा रही हैं। इनके मंत्री… मोदी में आग लगा रहे हैं, लगता है #पर्ची_सरकार की पर्ची, फिर बदलने वाली है!

UPSC Civil Service Result-2023: यूपीएससी ने घोष‍ित किया फाइनल रिजल्ट, लखनऊ के आदित्य ने किया टॉप, देखें टॉपर की पूरी लिस्ट