एजुकेशन डेस्क। UPSC Civil Service Result: यूपीएससी मेन्स-2023 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया गया है। लखनऊ के आदित्य श्रीवास्तव ने ऑल इंड‍िया रैंक वन हासिल की है। वहीं दूसरे नंबर अनिमेष प्रधान और तीसरे पर डोनुरु अनन्या रेड्डी रहीं। परीक्षार्थी अपना परिणाम यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर चेक कर सकते हैं।

7 People Died in Road Accident: क्रेन से हुई टक्कर के बाद ऑटो के उड़ गए परखच्चे, रेलवे स्टेशन से बस स्टैंड जा रहे थे सभी लोग

टॉप-20 में इस बार लड़कों का वर्चस्व है। टॉप-20 में इस साल सिर्फ 5 लड़कियां है। वहीं 15 लड़के हैं। कुल 1016 कैंडिडेट्स सिलेक्ट हुए है। इनमें से 180 IAS के लिए, जबकि 200 IPS के लिए चुने गए हैं।

Patanjali Advertising Case: सुप्रीम कोर्ट में Baba Ramdev ने फिर मांगी माफी, बोले- हमें कानून का ज्ञान कम, कोर्ट ने कहा- आप इतने भी मासूम नहीं

आदित्य के बाद अन्मेश प्रधान दूसरे, दोनुरु अनन्या रेड्डी तीसरे, पीके सिद्धार्थ रामकुमार चौथे और रुहानी 5वें पायदान पर रहे। इस साल कुल 1016 अभ्यर्थियों की नियुक्ति की सिफारिश की गई है। परीक्षार्थियों के मार्क्स रिजल्ट की घोषणा के करीब 15 दिन बाद जारी किए जाएंगे। इससे पहले 9 अप्रैल 2024 तक यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के इंटरव्यू चले थे. इंटरव्यू राउंड की शुरुआत 2 जनवरी से हुई थी।

BJP Candidates List: बीजेपी ने जारी की प्रत्याशियों की 12वीं लिस्ट, जानिए किसे कहां से मिला टिकट

347 जनरल और 115 ईडब्ल्यूएस हुए चयनित

बता दें कि जिन 1016 कैंडिडेट्स का सेलेक्शन हुआ है उनमें 347 जनरल कैटेगिरी से हैं। 115 ईडब्ल्यूएस क्लास से हैं जबकि 303 ओबीसी कैंडिडेट हैं। 165 एससी और 86 एसटी उम्मीदवारों का सेलेक्शन हुआ है। बता दें कि भारतीय प्रशासनिक सेवा, भारतीय विदेश सेवा, भारतीय पुलिस सेवा और केंद्रीय सेवाओं, ग्रुप ए और बी में नियुक्ति के लिए लिखित परीक्षा और व्यक्तित्व परीक्षण के आधार पर अंतिम परिणाम तैयार किए गए हैं।

टॉपर्स की लिस्ट

1- आदित्य श्रीवास्तव
2-  अनिमेश प्रधान
3-  डोनुरु अनन्या रेड्डी  
4- पी के सिद्धार्थ रामकुमार
5-रूहानी
6-सृष्टि डबास
7-अनमोल राठौड़
8-आशीष कुमार
9-नौशीन
10-ऐश्वर्यम प्रजापति
11-कुश मोटवानी
12-अनिकेत शांडिल्य
13- मेधा आनंद
14-शौर्य अरोड़ा
15-कुणाल रस्तोगी
16अयान जैन
17-स्वाति शर्मा
18-वरदाह खान
19-शिवम कुमार
20- आकाश वर्मा