Himanta Biswa Sarma: असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा अपने बयानों के अलावा दिनचर्या के दौरान होने वाली कुछ दिलचस्प घटनाओं के लिए भी जाने जाते हैं. हाल ही में उन्होंने अपने एक दिव्यांग व्यक्ति की मदद करके फिर से सोशल मीडिया पर वाह-वाही लूट ली है. लोग उनके इस कदम की खूब तारीफ कर रहे हैं और वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है.

मुख्यमंत्री हिमंता ने अब्दुल को क्या गिफ्त दिया?

दरअसल, मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के वीडियो पोस्ट में देखा जा सकता है कि सीएम एक जनसभा के दौरान भारी संख्या में मौजूद लोगों से मिल रहे हैं, इस बीच मुख्यमंत्री ने भीड़ में जमीन पर बैठे दिव्यांग अब्दुल मोसा अली से बात की. इस दौरान सीएम ने दिव्यांग शख्स से उसका नाम पूछा, तो उनसे ने अब्दुल मुसा अली बताया. सीएम ने पूछा कि तुम्हें क्या चाहिए, तो अब्दुल की एक बैटरी व्हीलचेयर की मांग की. सीएम ने अधिकारियों से कहा कि अब्दुल का नाम और मोबाइल लिखे और अब्दुल से कहा कि बैटरी व्हीलचेयर के लिए आवेदन दे दे.”

भीड़ में नीचे बैठा था अब्दुल

इससे जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि अब्दुल बैरिकेडिंग की दूसरी तरफ भीड़ में नीचे बैठा हुआ है और दर्दभरे अंदाज में मुख्यमंत्री से बात कर रहा है. मुख्यमंत्री ने सवाल पूछा,’आपको क्या चाहिए?’ तो अब्दुल ने जवाब दिया कि मुझे एक बैटरी से चलने वाली रिक्शा चाहिए. इसके बाद मुख्यमंत्री उसका नाम पूछते हैं तो अब्दुल अपना पूरा नाम अब्दुल मोसाह अली बताता है. वीडियो में अब्दुल ने बैटरी व्हीलचेयर मिलने के बाद सीएम हिमंत बिस्वा सरमा का आभार जताया है. उसने कहा, “मुझे पता चला कि मुख्यमंत्री सर कजलगांव का दौरा करने वाले हैं तो मैं वहां गया. मैंने उनसे कहा कि मामा, मुझे एक बैटरी व्हीलचेयर चाहिए. तो उन्होंने कहा, ठीक है तुम इसके लिए आवेदन दे दो.”

सोशल मीडिया पर हो रही तारीफ

इसके बाद मुख्यमंत्री अफसरों से बोलते हैं कि इनका नाम और कांटेक्ट नंबर नोट करिए. वीडियो में आगे दिखाया गया है कि कुछ लोग अब्दुल को बैटरी से चलने वाला रिक्शा देते हैं और उस अब्दुल उस पर बैठा हुआ है. मुख्यमंत्री के इस कदम की सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हो रही है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m