कवर्धा. बच्चू लाल आत्मदाह मामले को लेकर प्रदेश की सियासत गरमा गई है. इस मामले में जहां एक ओर कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है, वही दूसरी ओर अब जनता कांग्रेस भी सरकार को घेरती नजर आ रही है.
इस कड़ी में बुधवार की देर शाम जनता कांग्रेस कार्यकर्ता बच्चू लाल की अस्थियां लेकर सीएम हाउस के लिए रवाना हुए. उनके साथ बच्चू लाल की मां,पत्नी और बच्चे भी मौजूद थे. जिन्हें पुलिस ने सीएम हाउस के लगभग 100 मीटर पहले ही रोक दिया, रोके जाने के बाद नाराज कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी शुरू कर दी और धरने पर बैठ गये.
जनता कांग्रेस के इस प्रदर्शन को देखते हुए सीएम हाउस और उसके आस पास की सुरक्षा बढ़ दी गई है साथ ही वहा पर पहले से ही भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम चंद्रकांत कौशिक भी मौके पर मौजूद है.
मृतक बच्चू लाल की बेटी का कहना है कि नगर पंचायत अध्यक्ष को फांसी का सजा दी जाये और हमारे परिवार का पालन पोषण सरकार के द्वारा किया जाये. वही मृतक की माँ ने चेतावनी दी है कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होती तब यह आंदोलन जारी रहेगा.
जनता कांग्रेस ने भी सरकार इस परिवार को एक करोड़ की आर्थिक सहायता, एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी दने सहित दोषियों के खिलाफ 306 का मामला दर्ज कर कार्रवाई कार्रवाई किये जाने की मांग की है. और चेतावनी दी है कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होती तब तक वे बच्चू लाल की अस्थियां का विसर्जन नही करेंगे. इसके लिए प्रदर्शनकारियों ने मौखिक नही लिखित में आश्वासन मांगा है.
वही एसडीएम कौशिक का कहना है मामले की जांच चल रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.
गौरतलब है कि सीएम हाउस के बाहर आत्मदाह करने वाले बच्चू लाल की रविवार को इलाज के दौरान मौत हो गई थी. बच्चू लाल ने 8 नवंबर को आत्मदाह कर लिया था. बताया जा रहा है कि पीड़ित बच्चूलाल और उसकी पत्नी सुनीता नगर पंचायत में पिछले 9 महीने से स्वीपर के पद पर काम कर रहे थे. लेकिन उन्हें वेतन का भुगतान नहीं किया गया. जिसके चलते बच्चू लाल ने यह कदम उठाया.