रायपुर. रायपुर से बस्तर की ओर जाने वाले बेहद व्यस्त नेशनल हाईवे में अब तक कोई ऐसा अच्छा फूड जोन नहीं था, जहां टूरिस्ट थकान दूर कर सकें और हाइजिनिक फूड का सेवन कर चारों ओर फैली प्राकृतिक सुंदरता के वातावरण में कुछ समय बिताकर आगे बढ़ सकें. खाल्हेमुरवेंड में बने लीमदरहा मिडवे रिसॉर्ट ने यह कमी अब पूरी कर दी है.
यह प्रदेश का पहला सर्व सुविधायुक्त मिडवे रिसार्ट होगा, जहां राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के व्यंजन उपलब्ध होंगे. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 7 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित अपनी तरह के अनूठे रिसॉर्ट का आज लोकार्पण किया.
इस मौके पर मुख्यमंत्री के साथ कोंडागांव विधायक मोहन मरकाम, केशकाल विधायक संतराम नेताम, अंतागढ़ विधायक अनूप नाग, नारायणपुर विधायक चंदन कश्यप, मुख्यमंत्री के सलाहकार राजेश तिवारी सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे.
जल्द विकसित किया जाएगा गेम जोन
इस मौके पर यहां घूमने आए पर्यटकों ने मुख्यमंत्री के साथ सेल्फी खिंचाने का आग्रह किया तथा सुझाव दिया कि यहां पर गेम जोन भी होता तो बच्चों को घूमने में और भी मजा आता. पर्यटकों के सुझाव पर मुख्यमंत्री ने कहा कि जल्द ही यहां गेम जोन विकसित किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने ई-रिक्शा में बैठकर लीमदरहा रिसोर्ट का निरीक्षण भी किया.
बेरोजगार लोगों को मिलेगा रोजगार
जिला प्रशासन कोंडागांव की ओर से बनाए गए इस रिसार्ट में यात्रियों को स्वादिष्ट फूड चेन के साथ ही हाइजिनिक टायलेट युक्त सुंदर काटेज भी रिफ्रेशमेंट के लिए उपलब्ध होगा. साथ ही यहां स्थानीय लोगों को बड़े पैमाने पर रोजगार भी दिलाया जा सकेगा. उल्लेखनीय है कि इस एनएच से हर दिन 200 बसें और हजारों कारें गुजरती हैं. यह रिसाॅर्ट यात्रियों के लिए सही समय पर सुस्ताने का शानदार मौका उपलब्ध कराएगा. साथ ही बेरोजगार लोगों को रोजगार उपलब्ध कराएगा.
25 एकड़ में फैला है लीमदरहा मिडवे रिसार्ट
लीमदरहा मिडवे रिसार्ट 25 एकड़ में फैला है और इसके बगल से लीमदरहा नाला गुजरता है. वैसे तो इस नाले का पानी गर्मी में सूख जाता था लेकिन राज्य सरकार के नरवा प्रोजेक्ट की वजह से अब इसमें सालभर पानी रहता है. यह रिसार्ट तीन भागों में बटा है. पहला फूड जोन, जिसमें 10 शाप हैं. दूसरा डाइनिंग रेस्टोरेंट, जहां नाले का सुंदर व्यू मिलेगा और काटेज की सुविधा उपलब्ध होगी. तीसरे भाग में चार शाप हैं. रिसार्ट के सभी कर्मचारी स्थानीय हैं.
केशकाल घाट से लगा है रिसार्ट
टूरिस्ट हाटस्पाट के रूप में बस्तर तेजी से विकसित हो रहा है. केशकाल घाट बस्तर का प्रवेश द्वार है. लीमदरहा मिडवे रिसार्ट केशकाल घाट से लगा है. इसके 40 काटेज एक दो साल में बन जाएंगे और पर्यटकों को रूकने की सुविधा भी मिल पाएगी. अगले छह महीनों में पर्यटकों को कन्वेंशन हाल की सुविधा भी मिल पाएगी. लीमदरहा मिडवे रिसार्ट की सबसे बड़ी खूबी यह है कि यहां के प्रसाधन और फूड जोन के लिए टूरिस्ट का प्रवेश हमेशा निःशुल्क रहेगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक