कांकेर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के तहत प्रदेशभर में विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं. इसी कड़ी में रविवार को वे कांकेर जिले के बादल गांव पहुंचे. जहां उन्होंने लोगों से मुलाकात कर हालचाल जाना.
इसी बीच सीएम बच्चों के बीच पहुंचे और उनके साथ खुद भी बच्चे बने गए, वहीं आंगनबाड़ी में निरीक्षण के दौरान सीएम खिचड़ी की खुशबू से मंत्रमुग्ध हो गए. लोगों से मुलाकात के बाद उन्होंने ग्रामीण के घर भोजन भी किया.
सीएम भूपेश का यह अंदाज है कि वो जिनके बीच होते हैं, उन्हीं की तरह अपनी शैली अपना लेते हैं. यही कारण है कि सीएम बघेल हर वर्ग के बीच चहेते हो जाते हैं. ऐसा ही नजारा आज बादल में देखने को मिला. दरअसल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ग्राम बादल में आंगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण करने पहुंचे थे.
इस दौरान नन्हे बच्चों को देखकर उनके बीच जा पहुंचे और बच्चों से किसी छोटे बच्चे की तरह ही उनकी शैली में बातचीत करने लगे. मुख्यमंत्री के इस तरह के अंदाज से आंगनबाड़ी में मौजूद बच्चे भी सहज हो गए और खुलकर उनसे बातचीत की.
खिचड़ी ने खींचा अपनी ओर
इसके बाद सीएम आंगनवाड़ी केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे. इस बीच बच्चों के लिए पकाई गई खिचड़ी की खुशबू ने उन्हें अपनी ओर खींच लिया. जिसके बाद वे सीधे रसोई में पहुंच गए. उन्होंने जब गैस चूल्हे पर कूकर चढ़ा देखा तो आगे बढ़कर खुद ही उसका ढक्कन खोल लिया. खिचड़ी के रंग-रूप और खुशबू पर मुग्ध सीएम ने इसकी तारीफ तो की ही, वहां मौजूद लोगों को भी दिखाया कि कितनी खुशबूदार खिचड़ी बनी है.
सुपोषण अभियान में आंगनबाड़ी की अहम भूमिका
बता दें कि राज्य में चल रहे मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान में आंगनवाड़ी केंद्र महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. इन केंद्रों के माध्यम से बच्चों, किशोरियों और गर्भवती माताओं को पोषक आहार दिया जाता है. मुख्यमंत्री ने आहार की गुणवत्ता परखने के लिए रसोई का निरीक्षण किया था.
किसान के घर किया भोजन
इसके बाद सीएम कोदागांव में ग्रामीण किसान गिरवर साहू के घर पहुंचे. जहां उन्होंने पंगत में बैठकर भोजन किया. घर के द्वार पर छत्तीसगढ़ी परम्परा के अनुसार चौक पुराए पीढ़े पर तिलक लगाकर और शॉल श्रीफल भेंटकर मुख्यमंत्री का परिवारजनों ने स्वागत किया. सीएम ने खाने गुड़ और आम से बना आम गुरामी, भरवा करेला, जिर्रा भाजी दाल, उड़द दाल का बड़ा, रोटी, चावल, दही, भिंडी और टमाटर की चटनी खाई. इसके बाद सीएम ने गिरवर के घर में सभी सदस्यों से मुलाकात की और घर की महिलाओं को साड़ी भेंट की, नन्हे होशित को तोहफा भी दिया. वहीं बालक प्रवीण ने मुख्यमंत्री को मधुरस से बना व्यंजन लोकटी भेंट किया.
इसे भी पढ़ें : CM बघेल की घोषणाएं: मुख्यमंत्री ने ऐतिहासिक शिव मंदिर में की पूजा, ग्रामीण ने बताया ढाई लाख का कर्जा हुआ माफ, इलाके को मिली ये सौगातें
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक