रायपुर। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक हमेशा अपने विपक्षी दल के विचारकों और चिंतकों का अपमान करते है. हमें अपने विचारों के साथ दूसरे विचारों का सम्मान करना चाहिए, लेकिन वे हमेशा भ्रामक बातें कर अपनी सियासत में सक्रिय रहते हैं. उन्होंने कहा कि जब से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार सत्ता में आई है विकास योजना किस चिंडिया का नाम है. किसी को पता नहीं है. मुख्यमंत्री बघेल हमेशा भ्रामक प्रचार में जुटे है. वे ऐसा लगता है कि भ्रम फैलाओ विश्वविद्याल के कुलपति है.

नवीन मीडिया का गलत उपयोग करके कांग्रेस हमेशा अपने कथित हितों को साधने में जुटी रहती है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हर दिन देश में कई योजनाओं को समर्पित कर रहे हैं, जो इन आजादी के 70 साल में नहीं हुआ. जब समूचा देश प्रधानमंत्री के साथ खड़ा है तब केवल कांग्रेस सोशल मीडिया में भ्रामक बातें करने में व्यस्त है. विश्व के हर मसले पर प्रधानमंत्री की अपनी समग्र सोच है, लेकिन कांग्रेस अपने एक परिवार हित में सोचने के अलावा कुछ भी नहीं है.

हर समाज को बांटकर अपनी वोट की राजनिति करना कांग्रेस के जड़ों में है. अब किस एकता की बात करते हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री योजना को जनमानस का जिस तरह समर्थन मिल रहा है. कांग्रेस के बात बताने के लिये कुछ भी नहीं है. यही कारण है कि कांग्रेस का प्रदेश नेतृत्व विचलित है और कुछ भी कहने को विवश है. कांग्रेस के पास भ्रामकता बातों के अलावा कुछ भी नहीं है. नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने कहा कि प्रदेश सरकार में भ्रम फैलाओ एक अलग मंत्रालय ही बनाया गया है. जिसका प्रभार किभी मुख्यमंत्री के पास होता है तो कभी को प्रदेश सरकार मंत्री संभाला है.

read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus