नई दिल्ली। हर साल बारिश के मौसम में दिल्ली की सड़कें दरिया बन जाती हैं. भारी जलभराव से लोगों को भारी परेशानी होती है. सड़कों पर पानी भरने के कारण ये तालाब जैसी नजर आने लगती है. इसकी वजह से यातायात भी जाम हो जाता है. जलजमाव के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पुरानी सरकारों को जिम्मेदार ठहराया है.

हादसा: दिल्ली के मलकागंज सब्जी मंडी इलाके में 4 मंजिला इमारत गिरी, सीएम ने जताया दुख

जलजमाव से लोगों को भारी परेशानी

सीएम केजरीवाल ने कहा कि पुराने ड्रेनेज सिस्टम के कारण दिल्ली में जलजमाव हुआ. दिल्ली के कई इलाकों में शनिवार को रिकॉर्ड स्तर की बारिश हुई, जिस वजह से जगह जगह जलभराव हुआ. दिल्ली हवाई अड्डे पर फ्लाइट का परिचालन भी प्रभावित हुआ. मुख्य सड़कों पर यातायात बाधित हुआ और पानी में डूबे अंडरपासों में कई गाड़ियां फंस गई थीं.

दिल्ली के डिप्टी CM मनीष सिसोदिया और सांसद संजय सिंह पहुंचे अयोध्या, 14 सितंबर से तिरंगा यात्रा की होगी शुरुआत

हमें दिल्ली का ड्रेनेज सिस्टम विरासत में मिला है, हमारी सरकार इसे ठीक करेगी: अरविंद केजरीवाल

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने बारिश के दौरान हो रहे जलभराव के संबंध में कहा कि केवल चांदनी चौक ही नहीं, बल्कि पूरी दिल्ली के ड्रेनेज सिस्टम को ठीक करने के लिए योजना बनाई जा रही है. दिल्ली का ड्रेनेज सिस्टम हमें विरासत में मिला है, जो इतने सालों का खराब ड्रेनेज सिस्टम है, वह दो सालों में ठीक नहीं हो सकता है. हम लोग पूरी दिल्ली के ड्रेनेज सिस्टम को ठीक करने का प्लान बना रहे हैं. मैं आश्वासन देता हूं कि कुछ सालों के बाद दिल्ली में बारिशों के दौरान जगह-जगह पानी जमा होने और सड़कें भर जाने का सिलसिला जल्द खत्म होगा और राजधानी के अंदर जलभराव नहीं हुआ करेगा, लेकिन इसमें थोड़ा समय लगेगा. हम बहुत बड़े स्तर पर योजना बना रहे हैं.

First Foreign Commercial Flight Landed In Kabul