![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
नई दिल्ली. दिल्ली के मुख्यमंत्री (CM) अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) आज (मंगलवार को) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से संसद में मुलाकात करेंगे. पिछले महीने मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद केजरीवाल और प्रधानमंत्री मोदी की यह पहली मुलाकात होगी. दोनों के बीच मुलाकात सुबह 11 से 12 बजे के बीच हो सकती है.
इससे पहले लगातार तीसरी बार दिल्ली के मुख्यमंत्री तौर पर शपथ लेने वाले अरविंद केजरीवाल ने 19 फरवरी को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से उनके आवास पर मुलाकात की थी. दोनों की यह पहली मुलाकात थी. यह एक शिष्टाचार मुलाकात थी. दोनों नेताओं की इस मुलाकात के दौरान दिल्ली के विकास पर भी चर्चा हुई थी.
बता दें कि अरविंद केजरीवाल पिछले महीने लगातार तीसरी बार दिल्ली के सीएम बने हैं. 11 फरवरी को आए नतीजों पर 70 विधानसभा सीटों वाली दिल्ली की गद्दी पर आम आदमी पार्टी ने धमाकेदार वापसी की थी. 70 में से 62 सीटों पर जीत मिली थी.
Exclusive: 3 महीने के लिए मध्यप्रदेश के बालाघाट आ रही विद्या बालन, पर करेंगी क्या ?