नई दिल्ली। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि 17 साल की उम्र के ऊपर अगर कोई खिलाड़ी राष्ट्रीय या अंतराष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीतकर लाता है, तो दिल्ली सरकार उसकी प्रतिभा को निखारने के लिए 16 लाख रुपए सालाना की आर्थिक मदद देगी. उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को इंफ्रास्ट्रक्चर संबंधित कई दिक्कतें आती हैं, इसलिए हम स्पोर्ट्स के इंफ्रास्ट्रक्चर को बहुत बड़े स्तर पर बढ़ा रहे हैं. जैसे- नजफगढ़ में फीफा के शानदार ग्राउंड बन गए हैं, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बन गए हैं और वातानुकूलित रेसलिंग ग्राउंड बन रहे हैं. इस किस्म के इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास पूरी दिल्ली में हो रहा है. केजरीवाल ने कहा कि मैं दिल्ली के साथ-साथ पूरे देश के लोगों से कहना चाहता हूं कि यह सिर्फ दिल्ली का नहीं है, बल्कि पूरे देश का है. यहां सभी लोग आएं और सभी लोग ट्रेनिंग करें. हमारा तो मान तब बढ़ेगा, जब पूरे देश को मेडल मिलेंगे.

पंजाब में केजरीवाल ने दी चौथी और पांचवीं गारंटी, हर बच्चे को फ्री एजुकेशन और पुलिस के शहीद जवानों के परिवारों को 1-1 करोड़ की सम्मान राशि

पिछले हफ्ते सीएम केजरीवाल ने की थी टोक्यो ओलम्पिक में मेडल लाने वाले खिलाड़ियों से मुलाकात
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पिछले हफ्ते टोक्यो ओलम्पिक समेत अलग-अलग प्रतियोगिताओं में भारत के लिए मेडल लाने वाले और भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले दिल्ली के 6 खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया था. सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और विशिष्ट अतिथि के तौर पर परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत मौजूद रहे. इस दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केरजीवाल ने टोक्यो ओलंपिक मेडल जीतने और भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले दिल्ली के खिलाड़ी रवि दाहिया, शरद कुमार, सिमरन, सार्थक भाम्बरी, आमोद जैकब और कशिश लाकड़ा को नकद प्रोत्साहन राशि का चेक प्रदान कर सम्मानित किया. खिलाड़ी रवि दाहिया को टोक्यो ओलंपिक 2020 में कुश्ती वर्ग में सिल्वर मेडल जीतने पर 2 करोड़ रुपए और खिलाड़ी शरद कुमार को ऊंची कूद में ब्रॉन्ज मेडल जीतने के लिए 1 करोड़ रुपए का चेक सौंपा गया. वहीं खिलाड़ी सिमरन को 10 लाख रुपए, सार्थक भाम्बरी को 5 लाख रुपए, आमोद जैकब को 5 लाख रुपए और कशिश लाकरा को 10 लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि का चेक सौंपा गया.
खिलाड़ी रवि दहिया को 2 करोड़ की सम्मान राशि, खेल विभाग में असिस्टेंट डायरेक्टर का पद
दिल्ली सचिवालय में आयोजित सम्मान समारोह के दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि टोक्यो ओलंपिक में देश के लिए मेडल लाने वाले रवि दहिया को 2 करोड़ रुपए की सम्मान राशि देने के साथ ही खेल विभाग में असिस्टेंट डायरेक्टर के पद पर नियुक्त किया गया है. दिल्ली सरकार शिक्षा और स्वास्थ्य के साथ-साथ स्पोर्ट्स को भी अब अधिक प्राथमिकता देगी. इसके लिए दिल्ली में बड़े स्तर पर स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा दिया जा रहा है.

अरविंद केजरीवाल ने पंजाब में विधायकों-मंत्रियों के बच्चों को नौकरी देने पर उठाए सवाल, सीएम चन्नी पर कसा तंज

आने वाले समय में स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने के लिए हम कई कदम उठाने जा रहे हैं- अरविंद केजरीवाल
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अब आप सभी खिलाड़ियों की जिम्मेदारी और ज्यादा बढ़ जाती है. भगवान करे कि एक तरफ आप सभी और भी ज्यादा मेडल जीतें और देश का नाम रोशन करें. दूसरी तरफ देश और दिल्ली के बच्चों को भी आगे बढ़ने के लिए तैयार करें. जिस तरह आप आगे बढ़े और खूब संघर्ष किया, उसी तरह अब आप दूसरे बच्चों को भी तैयार करें. एक-एक खिलाड़ी दस-दस ऐसे बच्चों को तैयार कर ले और वह अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मेडल लेकर आए, तो भारत का बहुत नाम रोशन होगा.
जिन बच्चों में प्रतिभा दिखाई देगी, उन सभी की प्ले एंड प्रोग्रेस स्कीम के तहत मदद करेंगे- अरविंद केजरीवाल
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं जब मुख्यमंत्री बना, तब मेरे पास बहुत सारे प्रतिभाशाली बच्चे आते थे. उन बच्चों के पास प्रतिभा है, लेकिन उनके पास साधन नहीं होते थे. इसलिए हमने खिलाड़ियों से बातचीत करके यह प्ले एंड प्रोग्रेस स्कीम शुरू की. इसके तहत 17 साल की उम्र तक के किसी भी बच्चे में प्रतिभा दिखाई देता है कि वह आगे बढ़ सकता है, हम उसे 3 लाख रुपए देते हैं, ताकि वह पोषण, कोचिंग, उपकरण आदि पर खर्च करना है, तो कर सकता है. इसमें हम कोई दखल नहीं करते हैं.

पंजाब कैबिनेट का बड़ा फैसला, सामान्य वर्ग के गरीब छात्रों के लिए ‘मुख्यमंत्री वजीफा स्कीम’ शुरू, 3 सब तहसीलों को भी हरी झंडी

स्पोर्ट्स के क्षेत्र में यह एक शुरुआत है, अभी और बहुत से काम करने हैं- अरविंद केजरीवाल
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमने एक स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी बनाई है. अगर कोई बच्चा रेसलिंग कर रहा है और अच्छी रेसलिंग कर लेता है, तो हम उसे रेसलिंग में बीए आदि की डिग्री दे देंगे. वह रेसलिंग कर रहा है, तो रेसलिंग की करे, हम आपको रेसलिंग में डिग्री देंगे और आप उसे डिग्री दिखाने पर कहीं भी नौकरी मिल जाएगी. यह स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी आपको डिग्री देगी. इसी तरह आपको जो भी खेल खेलना है, आप खेलें, हम आपको उसी खेल में डिग्री देंगे. ऐसे में आप डिग्री लेकर नौकरी भी ले सकेंगे.
दिल्ली के खिलाड़ियों की ओलंपिक में उपलब्धियां
सीएम केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के लिए यह बहुत ही गर्व की बात है कि कुश्ती में भारत द्वारा अब तक जीते गए सभी 5 ओलंपिक पदकों को जीतने वाले खिलाड़ी छत्रसाल स्टेडियम में जुड़े हैं. इसमें सुशील कुमार, रवि कुमार, बजरंग पुनिया और योगेश्वर दत्त द्वारा जीते गए 2 सिल्वर और 3 बऑन्ज मेडल शामिल हैं. रवि कुमार ने टोक्यो ओलंपिक-2020 में 57 किग्रा वर्ग के तहत रजत पदक जीता और अब दिल्ली सरकार ने रवि कुमार को सहायक निदेशक (खेल) नियुक्त किया है. वहीं खिलाड़ी शरद कुमार ने पैरालिंपिक टोक्यो-2020 में ऊंची कूद में कांस्य पदक जीता है. दिल्ली के कई खिलाड़ियों ने टोक्यो ओलंपिक, पैरालंपिक-2020 में भाग लिया और दिल्ली सरकार ने उन्हें नकद प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया. सीएम ने कहा कि दिल्ली सरकार देश का नाम रोशन करने के लिए इन खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देती है और आगामी राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्पर्धाओं में देश के लिए कई और पदकों की उम्मीद करती है.