रायपुर. मुख्यमंत्री खाद्यान्न योजना के राशन में अफरा-तफरी करने के मामले में तीन साल से फरार आरोपी भाजपा नेता सचिन जैन और सोनल जैन को पुलिस महानिरीक्षक की विशेष शाखा टीम ने आज दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के रिकॉर्ड में ये दोनों आरोपी फरार थे. जबकि ये दोनों अपने राजनीतिक प्रभाव के चलते स्थानीय पुलिस की गिरफ्तारी से बच रहे थे. आज विशेष टीम ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया.
सचिन जैन बीजेपी प्रदेश के बड़े नेता के खास बताए जा रहे हैं. जबकि सोनल जैन जनता कांग्रेस का शहर अध्यक्ष है. आईजी बिलासपुर की स्पेशल टीम ने इस मामले में राशन परिवहन कर्ता सोनल जैन और उसके भाई सचिन जैन को उनके निवास से गिरफ्तार किया.
मामला 2015 जुलाई का है. जब नागरिक आपूर्ति निगम के गोदाम से शासकीय उचित मूल्य की दुकान लोहारी राशन पहुंचाने के लिए उठाये गए राशन में दुकान संचालक, परिवहनकर्ता और नागरिक आपूर्ति निगम कर प्रभारी ने मिली भगत कर 4 लाख रुपये के लगभग राशन की अफरा-तफरी की थी.
मामला उजागर होने के बाद प्रशासन ने जाच कर मामले में थाना मरवाही में धारा 420 406 407 34 और आवश्यक वास्तु अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था. जिसके बाद ये दोनों रसूखदार आरोपी फरार हो गये थे. जिन्हें आज सुबह आईजी, एसआईटी टीम ने गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि दूसरे फरार आरोपी भी जल्दी ही गिरफ्तार होंगे.