हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) का जनसंवाद कार्यक्रम एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है.
हिसार में हुए जनसंवाद कार्यक्रम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें सीएम खट्टर रोजगार के सवाल का जवाब देते हुए महिला को चंद्रयान-4 पर भेजने की बातें कर रहे हैं. इस वीडियो को लेकर सीएम खट्टर विपक्षी पार्टियों के निशाने पर आ गए हैं.
आखिर क्या था पूरा मामला?
हिसार के जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान एक महिला ने मांग करते हुए कहा कि हमारे यहां एक फैक्ट्री लगाने का कष्ट करें ताकि हम महिलाएं काम कर सकें. हमें रोजगार मिल जाए. महिला के बयान पर सीएम खट्टर ने कहा कि अगली बार चांद के ऊपर जाएगा चंद्रयान 4, तुमको उसमें भेजेंगे. सीएम खट्टर का जवाब सुनकर वहां मौजूद लोग हंसने लगे. इसके बाद सीएम ने महिला को नीचे बैठा दिया. सीएम खट्टर के इस बयान की विपक्षी पार्टियों द्वारा खूब आलोचना की जा रही है.
AAP ने खट्टर पर साधा निशाना
आम आदमी पार्टी के ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट कर सीएम खट्टर को घेरा गया है. ट्वीट में लिखा गया है कि "अगली बार Chandrayaan जाएगा तो उसमें तुमको भेज देंगे. धिक्कार है ऐसे मुख्यमंत्री पर. जिन्हें जनता ने सेवा करने के लिए चुना था आज वही जनता का मज़ाक़ उड़ा रहे हैं. महिला का अपराध इतना था कि उसने रोजगार के लिए फैक्ट्री मांगी. यही मांग अगर मोदी जी के अरबपति मित्रों ने अपने व्यक्तिगत फ़ायदे के लिए की होती तो खट्टर साहब उन्हें गले लगाकर पूरी सरकार को उसकी सेवा में लगा देते.
- महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे MP के नए DGP कैलाश मकवाना, बाबा महाकाल के किए दर्शन
- Bharat Mobility Global Expo 2025 : इस बार होगा अब तक का सबसे भव्य आयोजन, ईवी मेकिंग ब्रांड्स पर रहेगा खास फोकस
- सीएम योगी के निर्देशन में ईको टूरिज्म की बढ़ी संभावनाएं: देश-विदेश के पर्यटकों की संख्या में इजाफा, यूपी के बढ़ते कदम से सीखेंगे नेपाल के अफसर
- ‘सीनियर मुझे प्रताड़ित करती है’ छात्रा ने लगाया रैगिंग का आरोप, बीच-बचाव में आए छात्रों में मारपीट, अब पुलिस के पास पहुंचा मामला
- CG Promotion Breaking: आबकारी विभाग में 53 आरक्षकों को मिला प्रमोशन, देखें लिस्ट…