रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने PM नरेंद्र मोदी के संसद में दिए गए भाषण पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि मोदी सीना ठाेककर कह रहे थे कि वे कितनों पर भारी हैं. अभी तो लग रहा है कि एक अडानी पूरे सत्ता पक्ष पर भारी है. उन्होंने भाजपा नेताओं को नाना का सरनेम लगाने की भी सलाह दी.
सीएम बघेल ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय सूचकांकों में भारत टॉप टेन में नहीं है. कैसे विश्व गुरु बनेंगे ?. सीएम ने कहा जनसंख्या कि दृष्टि से जरूर हम आगे हैं, लेकिन भुखमरी, गरीबी, शिक्षा सब में हम लोग निचले पायदान पर हैं, जो पड़ोसी देश हैं. नेपाल बांग्लादेश उससे भी निचले स्तर पर हैं, तो फिर विश्व गुरु कैसे बनेंगे ?.
वहीं केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बयान पर कहा कि निर्मला जी कभी प्याज नहीं खाती. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि नाना का सरनेम लिखने में शर्म आती है. भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को दादा का सरनेम न लिखकर नाना का सरनेम लिखना चाहिए, क्योंकि प्रधानमंत्री जी ने कहा है. प्रधानमंत्री कह रहे थे कि मैं कितनों पर भारी पड़ रहा हूं.
सीएम ने आगे कहा कि सब पर भारी पड़ते अगर प्रधानमंत्री जी अडानी के बारे में बोल देते. अडानी ही सब पर भारी पड़ गए. सत्ता पर आदानी भारी पड़ गए इसलिए सत्ता पक्ष के लोग एक शब्द नहीं बोल पा रहे हैं. प्रधानमंत्री भाषण दे रहे थे तो नितिन गडकरी के अलावा सभी ने थपथपाया.
- खेली मंत्री ने फुटबॉल मैदान का किया लोकार्पण, बोली- उत्तराखंड में खिलाड़ियों की कमी नहीं
- स्वास्थ्य सेवाओं में रायगढ़ मेडिकल कॉलेज ने रचा नया आयाम, स्वर यंत्र कैंसर का इलाज कर मरीज को दिया जीवनदान
- लुधियाना : सोते वक्त हुई मां बेटे की हत्या, जब मोहल्ले में फैली बदबू तब पुलिस को मिली सूचना
- लापता बच्चियों के मिले शव: घर के बाहर खेलते समय हुई थी लापता, रेप के बाद मर्डर की आशंका
- कथावाचक प्रदीप मिश्रा के बयान पर सांसद बृजमोहन ने कहा – आज नई पीढ़ी अलग दिशा में जा रही, पंडित ने सही कहा, इसमें गलत क्या है…
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक