राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश में बाढ़ से मची तबाही के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बाढ़ प्रभावितों के लिए बड़ी घोषणा की है. सीएम शिवराज सिंह ने बाढ़ से हुई अलग अलग हानि पर मुआवजा देने का ऐलान किया है.

इसे भी पढे़ं : MP में बाढ़ का कहर जारी, प्रदेश के किन जिलों में कितने गांव हैं प्रभावित? यहां देखिए जिलेवार आंकड़े

बाढ़ से किसी व्यक्ति के नलकूप और कुंआ नष्ट होने पर 25 हजार रुपए की राशि दी जाएगी. वहीं बाढ़ में मवेशियों के बहने पर प्रति मवेशी 30 हजार रुपए का मुआवजा दिया जाएगा. इसके अलावा छोटे मवेशियों के बहने पर भी 10 हजार रुपए की राशि दी जाएगी.

इसे भी पढे़ं : कांग्रेस विधायक ने दी SP को धमकी, कहा- कमलनाथ सरकार आने पर चुन-चुन कर लिया जाएगा बदला

आपको बता दें कि प्रदेश भर में बाढ़ से 55 हजार 199 कुल जनसंख्या प्रभावित है. बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों से 30 हजार 790 लोगों को बाहर निकाला गया है. कुल 126 राहत कैंप बनाए गए हैं. जिसमें 16 हजार 68 लोगों को रखा गया है.

इसे भी पढे़ं : CM शिवराज ने फिर किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा, पीड़ितों को हर संभव मदद का दिया आश्वासन

जिनके मकान ढ़ह गए हैं उन्हें नए मकान बनवाने के लिए 1,20,000 रुपये की राशि दी जाएगी. जिनको कपड़ा, बर्तन और अनाज का नुकसान हुआ है, उनका सर्वे करके कुछ राशि दिया जाएगा. साथ ही 50-50 किलो अनाज तत्काल दिया जाएगा. अस्थाई रहने की व्यवस्था भी की जाएगी.

इसे भी पढे़ं : MP में आफत की बारिश: चंबल नदी का लगातार बढ़ रहा जलस्तर, भिंड-मुरैना में खाली कराए जा रहे गांव, CM ने दिए ये निर्देश