रायपुर. भेंट-मुलाकात अभियान के तहत बुधवार को सीएम भूपेश बघेल ने मनेंद्रगढ़ के पाराडोल में चौपाल लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी एवं योजनाओं का फीडबैक भी लिया. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा- एक तरफ जनप्रतिनिधि और एक तरफ अधिकारी बैठे हैं. जनप्रतिनिधि विधानसभा में योजना बनाते हैं तो अधिकारी उसको क्रियान्वित करते है. योजनाओं का लाभ लोगों को मिल रहा है या नहीं, इसका पता लगाने साथ लेकर आया हूं.
कार्यक्रम में श्याम जायसवाल मनेंद्रगढ़ ने बताया कि गोधन न्याय योजना की वजह से ही उनकी शादी की रुकावट दूर हुई और उन्हें जीवनसंगिनी मिली. दरअसल पशुपालन करने वाले श्याम कुमार की आमदनी पहले बहुत कम थी. गोधन न्याय योजना लागू होने के बाद उन्होंने गोबर बेचना शुरू किया. श्याम कुमार अब तक दो लाख पांच हजार किलोग्राम गोबर बेच चुके हैं, जिसके एवज में उन्हें चार लाख 10 हजार रुपए की आमदनी हुई है. उन्होंने कहा कि यह योजना उनके लिए अतिरिक्त आय का जरिया बना.
सबसे ज्यादा खाद बनाने और बेचने वाले समूह होंगे सम्मानित
नीलोफर नायक ने बताया कि डेरी का व्यवसाय करते हैं और गोबर बिक्री कर 6000 रुपए महीने कमाती हैं. प्रीति टोप्पो ने बताया वह केंचुआ खाद उत्पादन करती है. मनेंद्रगढ़ के प्रति टोप्पो ने बताया कि वह केंचुआ खाद बनाकर 93 लाख का खाद बेचा है. मुख्यमंत्री ने कहा किस गौठान ने कितना खाद बेचा रिकार्ड निकालेंगे. सबसे ज्यादा खाद बनाने और बेचने वाले समूह को प्राइज देंगे.
सुपोषण योजना से नौनिहालों को मिल रहा फायदा
भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में ग्रामीण ओम प्रकाश राजवाड़े ने बताया कि उन्होंने तेंदूपत्ता बेचकर 31 हजार 200 रुपए कमाया है. जैनुद्दीन ने बताया कि हाट बाजार क्लिनिक से घर के पास ही मुफ्त इलाज की सुविधा मिल रही. छाले का मुफ्त इलाज कराया. कार्यक्रम में सीएम ने स्वामी आत्मानंद स्कूल के बच्चों से की बातचीत भी की. कार्यक्रम में ममता परस्ते ने बताया कि बच्चों का जाति प्रमाणपत्र नहीं बना है. इस पर मुख्यमंत्री ने बच्चों के जाति प्रमाणपत्र के लिए नियमानुसार करवाई करने के निर्देश दिए. कार्यक्रम में माया केवट ने बताया मुख्यमंत्री सुपोषण योजना से नौनिहालों को फायदा मिल रहा.
पाराडोल में सीएम ने की ये घोषणाएं
तेंदुडांड पाराडोल में हसदेव नदी पर उच्चस्तरीय पुल का निर्माण किया जाएगा. पाराडोल स्थित हाईस्कूल तक पक्की सड़क का निर्माण करवाया जाएगा. ग्राम भवता मुख्य मार्ग से बड़का भवता पहुंच मार्ग लगभग 07 किमी पक्की सड़क का निर्माण किया जाएगा. हसदेव नदी पर एनीकट का निर्माण करवाया जाएगा. नगर पंचायत झगराखांड में मिनी स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा. ग्राम पंचायत नारायणपुर मुख्यमार्ग से घुईपानी तक 03 किमी पक्की सड़क बनाई जाएगी. छिपछिपी हाई स्कूल के लिए नए भवन का निर्माण किया जाएगा.
इसे भी देखें – भेंट-मुलाकात : मूसलाधार बारिश में भी कम नहीं हुआ ग्रामीणों का उत्साह, CM बघेल ने पॉलिटेक्निक कॉलेज, आत्मानंद स्कूल समेत कई सौगातें दी
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक