नई दिल्ली. मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी दो दिवसीय दौरे पर दिल्ली पहुंचे हैं, जहां वे कई सरकारी कार्यक्रमों में भाग लेंगे. वे दो दिन तक राष्ट्रीय राजधानी में प्रवास करेंगे.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री माझी आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे. कल, यानी 8 अप्रैल को, वे नई दिल्ली में आयोजित ‘उड़ीसा निवेशक सम्मेलन’ में शामिल होंगे. इस अवसर पर वे एक समझौता ज्ञापन (MoU) हस्ताक्षर समारोह में भी उपस्थित रहेंगे.

सरकारी सूत्रों के अनुसार, यह समझौता ज्ञापन IOCL, पेट्रोनैट एलएनजी और इंडिया स्ट्रैटेजिक पेट्रोलियम जैसी कंपनियों के साथ किया जाएगा. मुख्यमंत्री परसों, यानी 9 अप्रैल को वापस लौटेंगे.

Also Read This: बहस से परेशान हुआ दामाद… ससुराल में फेंके बम