भुवनेश्वर. ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी मंगलवार को दिल्ली पहुंचे. यहां वे प्रवासी भारतीय दिवस वेबसाइट के लॉन्चिंग समारोह में भाग लेंगे. यात्रा कार्यक्रम के अनुसार, मुख्यमंत्री दोपहर 12:45 बजे नई दिल्ली के होटल अशोक पहुंचे. वहां से वे जवाहरलाल नेहरू भवन स्थित सीबी मूथममा हॉल जाएंगे, जहां प्रवासी भारतीय दिवस वेबसाइट की लॉन्चिंग होगी. ये कार्यक्रम शाम करीब 5 बजे आयोजित होना है.

गौरतलब है कि प्रवासी भारतीय सम्मेलन जनवरी 2025 में भुवनेश्वर में आयोजित किया जाएगा. इस वेबसाइट का उद्घाटन विदेश मंत्रालय द्वारा किया जाएगा. मुख्यमंत्री का दिल्ली में होटल अशोक में रात ठहरने का कार्यक्रम है. बुधवार को सुबह 9:45 बजे वे दिल्ली से भुवनेश्वर के लिए रवाना होंगे.