चंडीगढ़। पंजाब सरकार की कैबिनेट बैठक आज दोपहर को होनी है। यह बैठक सिविल सचिवालय में आयोजित होगी। इस बैठक में कई अहम फ़ैसले पर निर्णय होने की संभावना है।
मीटिंग एजेंडे में श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी शताब्दी समारोह के भव्य आयोजन से संबंधित कार्यक्रम शामिल हैं। इसके साथ ही, बाढ़ प्रभावितों को राहत पहुंचाने के लिए मुआवज़ा राशि जारी करने पर भी फैसला लिया जाएगा।
बैठक में एक बड़ा फ़ैसला ऐतिहासिक शहर श्री आनंदपुर साहिब को पंजाब का 24वां ज़िला बनाने की बात पर चर्चा हो सकती है। इस पहल का उद्देश्य इस पवित्र शहर को एक विशेष प्रशासनिक पहचान दिलाना है। प्रस्तावित नया ज़िला कई विधानसभा क्षेत्रों को समाहित करेगा और इसके लिए प्रशासनिक व्यवस्थाओं को अलग से किया जाएगा।

बाढ़ पीड़ितो को मुआवजा राशी सरकार पहले ही यह घोषणा कर चुकी है कि 15 अक्टूबर तक लाभार्थियों को मुआवज़े के चेक जारी कर दिए जाएंगे। इसके अलावा राज्य के मुलाजिमों से जुड़े विभिन्न लंबित मुद्दों पर भी विचार-विमर्श होने की उम्मीद है। इसके अलावा राज्य के हित से जुड़े कई मामलों में चर्चा हो सकती है।
- बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले जेडीयू में बगावत के सुर, पूर्व मंत्री जय कुमार सिंह ने दिया इस्तीफा
- CG NEWS: मुख्यधारा में लौटने के बाद जंगलों की खाक छानने वाले हाथों में सजी मेहंदी, थाना परिसर में विवाह के बंधन से बंधे आत्मसमर्पित नक्सली
- दिलीप बिल्डकॉन के ठिकानों पर इनकम टैक्स का छापा: कोलार, पीथमपुर समेत 5 जगहों पर कार्रवाई, टैक्स चोरी के आरोप
- IG का बेटा बनकर ठगी करने वाला ‘आनंद’ चढ़ा पुलिस के हत्थे : झारखंड-बिहार में अफसरों को बनाता था निशाना ; अब खा रहा जेल की हवा
- Naveen Patnaik Birthday: भुवनेश्वर में पदयात्रा का करेंगे नेतृत्व, जनता से करेंगे सीधा संवाद