पंजाब सरकार की कैबिनेट मीटिंग इस बार 10 जून को होने जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार इस बार की कैबिनेट मीटिंग मानसा जिले में होगी। इस मीटिंग संबंधी जानकारी देते हुए सी.एम. मान ने ट्वीट शेयर किया है।

उन्होंने कहा कि, ”वायदे के मुताबिक ‘सरकार आपके द्वार’ क्रम के तहत पंजाब सरकार की कैबिनेट की अहम मीटिंग 10 जून 12 बजे मानसा में होगी, इस दौरान कई अहम फैसलों पर चर्चा होगी।’

बताया जा रहा है कि पंजाब सरकार द्वारा मीटिंग के बाद अलग-अलग मुद्दों पर विधानसभा का विशेष सत्र भी बुलाना की तैयार है। इस दौरान पंजाब सरकार केंद्र सरकार को घेरने की तैयारी में है।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले मान सरकार ने चंडीगढ़ से बाहर पहली बार लुधियाना व जालंधर में कैबिनेट मीटिंग की थी और उस समय कहा गया था कि अब कैबिनेट मीटिंग राज्य के अलग-अलग जिलों में हुआ करेगी, जहां लोगों के मामले हल होंगे।

cm-mann-held-cabinet-meeting-in-this-district-of-punjab